भिलाई . असल बात news. रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर इस वर्ष अपना 27वीं वर्षगांठ मना रहा है।इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के ...
भिलाई .
असल बात news.
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर इस वर्ष अपना 27वीं वर्षगांठ मना रहा है।इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निरंतर वृक्षारोपण किया जाता आ रहा हैं। क्लब के सदस्यों द्वारा इस वर्ष भी २०० पौधें लगाए गए।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव निकेत मेहता एवं उनकी टीम ने बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा ५०० पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है जिसमें २०० पौधे का आज रविवार ६ जुलाई को क्लब के सदस्यों द्वारा बेलोदी, नगपुरा रोड स्थित क्लब के सदस्य रोते अमित- रुचि सेठ के फार्म हाउस परिसर में किया गया ।रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोते संदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम ने बताया कि वृक्षारोपण के कार्यक्रम में क्लब के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं बच्चों द्वारा भी पौधे लगाए गया।पर्यावरण के इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर एक एक पौधे लगाए ।इस कार्यक्रम पर क्लब द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को वृक्षारोपण उपरांत नाश्ते का व्यवस्था किया और सभी सदस्यों को एक पौधे दिए गए।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के प्रोग्राम कार्यकर्ता क्लब के कार्यक्रम सदस्य रोते केतन संघवी, राहुल गहलोत, अनूप गोयल ने अपनी अहम भूमिका निभाए । इस पूरे वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के ४४ सदस्यों एवं उनके परिवार सहित अपनी उपस्थिति दिखाई और सभी ने पौधे लगाए ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष सदस्य क्लब के अध्यक्ष. संदीप अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, शशांक रस्तोगी,दीप गोयल, दिलीप गोलछा, मलय जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, यश जैन, मयंक राजिंदर, नवीन अग्रवाल, नितिन सूपे, अभिनव बंसल, अचल सुरी, अमन मेहता, सुमित अग्रवाल, अमित चौधरी, असूल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, भरत लखोटिया, गौरव राजिंदर, केतन गुलाटी, नीलाद्री शाह, सुशील शर्मा, संजय अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा, विनय सिंहल, सुशील जैन, शैलेश जायसवाल, विवेक सुरी, बिकुल अग्रवाल की भागीदारी रही।कार्यक्रम के जानकारी क्लब के मीडिया डायरेक्टर सजल जैन द्वारा दी गई ।