कांकेर . असल बात news. जिले के नरहरपुर विकासखंड में वेटलिफ्टिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया ...
कांकेर .
असल बात news.
जिले के नरहरपुर विकासखंड में वेटलिफ्टिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारतीय भारोत्तोलन संघ के नए वजन वर्ग के अनुसार खिलाड़ियों का चयन हुआ। इनके नाम निम्न अनुसार है-
44 कि.ग्रा. में किरण सरोज,,,,यूथ
44 कि.ग्रा. में अंकिता विश्वकर्मा,,,,यूथ+जूनियर
48कि.ग्रा. में शांता यादव,,,,जूनियर
48कि.ग्रा. में वसुंधरा नेताम,,,,जूनियर
48कि.ग्रा. में पेनालिका यादव,,,, सीनियर
53कि.ग्रा. में प्रीति मरकाम,,,,,यूथ+जूनियर
53कि.ग्रा. में लता नेताम,,,,यूथ+जूनियर
58कि.ग्रा. में बरखा चक्रधारी,,,,यूथ
58कि.ग्रा. में चंचल नेताम,,,,यूथ+जूनियर
63कि.ग्रा. ललिता चक्रधारी,,,,यूथ+जूनियर
69कि.ग्रा. ज्योति नेताम,,,,यूथ+जूनियर
और +77कि.ग्रा. में वंदना भास्कर,,,,,यूथ+जूनियर
का चयन हुआ, ये सभी खिलाड़ी यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लेंगी। इस टीम के मैनेजर श्रीमती मिताली सुमीत घोष एवं कोच सुश्री माधुरी साहू रहेंगी।प्राचार्य श्री रामप्रसाद नेताम, अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने बधाई दी ।