छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. आबकारी आरक्षकों के भर्ती की परीक्षा नकल तो मारना दूर की बात है,कोई भी परीक्षार्थी, आपस में एक दूसरे से बात भी ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
आबकारी आरक्षकों के भर्ती की परीक्षा नकल तो मारना दूर की बात है,कोई भी परीक्षार्थी, आपस में एक दूसरे से बात भी नहीं कर सकेगा. एक दूसरे से पेपर बदलकर नकल मारना तो व्यर्थ ही होगा क्योंकि सभी की उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखा जाएगा. पिछली परीक्षाओं में मोबाइल के इस्तेमाल की शिकायतों को देखते हुए इस बार लगभग सभी परीक्षा केदो में परीक्षा कक्ष में जैमर लगा दिया गया है जिससे कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर ही नहीं सकेगा. नेटवर्क चलेगा ही नहीं. यह सब व्यवस्थाएं सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं अंबिकापुर और बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों जहां इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,में भी की गई है. पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल को, नकल किस तरह से रोकना है इसके बारे में पूरा प्रशिक्षण दिया गया है. सभी परीक्षा केदो पर यह परीक्षा, सिर्फ एक पाली में, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना, प्रतिबंधित किया गया। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध किया गया है। उल्लेखनीय के छत्तीसगढ़ राज्य में रोजगार के लिए है बड़ी परीक्षा होने जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा इसकी परीक्षा ली जा रही है.इसमें आरक्षक के पद महिलाओं के लिए भी आरक्षित किए गए हैं. भारती की पिछली कुछ परीक्षा में गड़बड़ी होने की जो शिकायतें थी उसके चलते परीक्षार्थियों में कुछ कुशंकाएं तो हो सकती है लेकिन इस बार नकल रोकने के लिए जिस तरह की तगड़ी व्यवस्था की गई है उससे कहा जा सकता है की परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी. परीक्षार्थियों के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण बात है कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले ही देख लेना चाहिए ताकि उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए भटकना न पड़े.
छत्तीसगढ़ राज्य परीक्षा केंद्र रायपुर मुख्यालय के द्वारा बताया गया है कि इसके अभ्यर्थी विप की व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस के 1 दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भरी बातें परिचित हो जाने के लिए उसे पूर्व में ही देख लेने को कहा गया है. परीक्षा प्रारंभ होने से के पहले आधे घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर जाना वर्जित किया गया है. 200 पदों पर भर्ती के लिए हो रही इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.
रायपुर जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 21 जुलाई 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के यू.आर. एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं फ्रिस्किंग (Frisking) के उपरांत परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके । यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें । प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उन्हें उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचने को कहा गया है।परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
कोंडागांव जिले से मिली जानकारी के अनुसार यहां आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में 4620 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिले में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में जिले के 4620 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं शारीरिक तलाशी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी बारी-बारी से परीक्षा केंद्र परिसर एवं उसके बाहर गश्त करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके। परीक्षा केन्द्रों में जैमर भी लगाया जाएगा ताकि केंद्र के आस पास संचार यंत्रों को निष्क्रिय किया जा सके। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। मान्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र शामिल हैं। किसी भी प्रकार की छायाप्रति या डिजिटल दस्तावेज मान्य नहीं होंगे। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनने होंगे। फुल स्लीव शर्ट, कोट, जैकेट, और अन्य ओवरगार्मेंट्स पर रोक लगाई गई है। साथ ही, केवल फ्लैट चप्पल या सैंडल की अनुमति होगी। जूते, मोज़े, बेल्ट और टोपी निषिद्ध हैं। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, पाउच साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या संचार साधन प्रतिबंधित होंगी। इन नियमों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है, ताकि जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न की जा सके। परीक्षा केंद्र में 10.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के प्रारंभिक 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका भरने के लिए केवल नीले या काले बाल प्वाइंट पेन का उपयोग करना होगा। अन्य रंगों के पेन, पेंसिल, या जेल पेन की अनुमति नहीं होगी।
एमसीबी जिले से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 27 जुलाई को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में शुक्रवार को जिला सभा कक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने व्यापमं के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2042 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 08 आब्जर्वर, 03 रिजर्व टीमें, उड़नदस्ता टीम 01 तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन शिक्षण संस्थानों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
यहां शासकीय विवेकानंद पीजी कॉलेज मनेंद्रगढ़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ (ई), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ (टी), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर झगराखांड रोड मनेन्द्रगढ़ और सरस्वती विकास विद्यालय मनेन्द्रगढ़ होगा ।
परीक्षा व्यवस्था हेतु विशेष निर्देश
परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।
ड्रेस कोड और निषेध सामग्री
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
निरीक्षण दल की नियुक्ति
तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, सहायक शालीन यादव (राजस्व निरीक्षक), पुलिस आरक्षक मंगल मूर्ति नेताम को उड़नदस्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा में सहयोग प्रदान करें।