भिलाई . असल बात news. रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। संस्था के द्वारा यहा...
भिलाई .
असल बात news.
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। संस्था के द्वारा यहां स्कूल के बच्चों को बारिश से भीगने से बचाने के लिए रेनकोट वितरित किया गया तथा हैंड वॉश करने के सही तरीके की जानकारी दी गई.
संस्था द्वारा समाज सेवा की भावना से जुनवानी स्थित शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 250 रेनकोट वितरित किया गया. बच्चों को हैंडवाश करने के सही तरीके से अवगत कराया। इस आयोजन में क्लास 1 से 7वीं तक के बच्चों को रेनकोट का लाभ प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, ताकि वर्षा के दिनों में उनकी पढ़ाई बाधित न हो। इस कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान भी किया गया ।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह वितरण संपन्न हुआ। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर सदैव समाज हित में कार्य करता रहा है और आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा।बच्चों के चेहरों पर रेनकोट पाकर जो मुस्कान आई, वही क्लब की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
कार्यक्रम में संदीप अग्रवाल (अध्यक्ष), सर्वेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अंशुल अग्रवाल एवं सिद्धार्थ अग्रवाल ( प्रोग्राम डायरेक्टर), केतन सांघवी, अचल सूरी, अभिनव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मलय जैन, दिलीप गोल्छा उपस्थित थे।प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी क्लब के मीडिया डायरेक्टर सजल जैन ने दी है।