रायपुर . असल बात news. 15 जुलाई. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में 67 नई शराब दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध लगतार बढता जा रहा...
रायपुर .
असल बात news.
15 जुलाई.
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में 67 नई शराब दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध लगतार बढता जा रहा हैं। इसी क्रम में षासन-प्रषासन की सदबुद्वि एवं उनका ध्यान आकर्शित करने के लिये आदर्ष ग्राम टेमरी के निवासियों द्वारा पंकज शर्मा के प्रतिनिधित्व में यज्ञ का आयोजन किया गया।
यहां के लोग 14 दिन से लगातार धरना-प्रदर्षन कर रहें है। ग्राम टेमरी के स्थानीय नागरिक, महिलाएं और वरिश्ठजन बडी संख्या में सड़क पर उतरकर षराब दुकान बंद करने की मांग कर रहें है उनका कहना है कि शराब दुकान खुलने से उनके इलाके में समस्याएं बढ जायेगी। शराब पीने के बाद लोग सार्वजनिक स्थान में हुडदंग मचाते है, जिससे आमलोगों को परेषानियों का सामना करना पडता है। लगातार विरोध के बाद भी षासन प्रषासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होने आक्रोष व्यक्त करते हुये कहा कि जब तक शराब दुकान को स्थानांतरित नहीं किया जाता है तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उनका कहना है कि षासन एवं प्रषासन को जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुये शराब दुकान बंद करने की कार्यवाही की जानी चाहिये।
छ.ग.प्रदेष कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज षर्मा ने इसे समाज विरोधी कदम बताते हुये कहा कि यह शांत इलाका है तथा इससे महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होगा। शराब दुकान के खिलाफ लगातार बढते विरोध को देखते हुये प्रषासन को इसका उचित समाधान निकालना चाहिये ताकि क्षेत्र में षांति बनी रहें और स्थानीय लोग राहत महसूसू कर सके।
आज के धरना प्रदर्षन में प्रमुख रूप से देवप्रसाद साहू, हितेन्द्र यादव, गोपी यादव, परमानंद साहू, देवेन्द्र उपाध्याय, राहुल मिश्रा, षेखर साहू, रंजीत मंडल, गोकुल साहू, मीना साहू, हरीष साहू, प्रियंका उपाध्याय, प्रमिला यादव, सुनीता राठौर, बुधियारिन साहू, हीरउ नेताम, कांति बंजारे, संतराम साहू, नरेष साहू, अविनाष यादव, रमेष साहू, कुंती साहू, त्रिवेणी साहू, भागेष्वरी साहू, रेखा साहू, धनेष्वर साहू आदि उपस्थित थे।