कांकेर . असल बात news. जिले की वेटलिफ्टिंग टीम ने राज्य स्तरीय अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस लीग में जुनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब जीतने ...
कांकेर .
असल बात news.
जिले की वेटलिफ्टिंग टीम ने राज्य स्तरीय अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस लीग में जुनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. यह प्रतियोगिता दुर्ग जिले के महुदा (पाटन) ग्राम में आयोजित की गई थी.
राज्य स्तरीय अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस लीग में कांकेर जिला से अलग-अलग वजन वर्ग में 13 बालिकाएं चयनित हुई थी। जिसमें से 44 कि.ग्रा. में किरण सरोज,,,,यूथ
44 कि.ग्रा. में अंकिता विश्वकर्मा,,,,यूथ+जूनियर
48कि.ग्रा. में शांता यादव,,,,जूनियर
48कि.ग्रा. में वसुंधरा नेताम,,,,जूनियर
48कि.ग्रा. में पेनालिका यादव,,,, सीनियर
53कि.ग्रा. में प्रीति मरकाम,,,,,यूथ+जूनियर
53कि.ग्रा. में लता नेताम,,,,यूथ+जूनियर
58कि.ग्रा. में बरखा चक्रधारी,,,,यूथ
58कि.ग्रा. में चंचल नेताम,,,,यूथ+जूनियर
63कि.ग्रा. ललिता चक्रधारी,,,,यूथ+जूनियर
69कि.ग्रा. ज्योति नेताम,,,,यूथ+जूनियर
और +77कि.ग्रा. में वंदना भास्कर,,,,,यूथ+जूनियर
में भाग लिया था, जिसमें यूथ वर्ग में 69कि.ग्रा. वजन वर्ग में ज्योति नेताम ने रजत पदक तथा +77कि.ग्रा. वजन वर्ग वंदना भास्कर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में कांकेर जिला की जुनियर टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए जुनियर वर्ग में उपविजेता की खिताब पर भी अपना कब्ज़ा जमाया ।
यह सभी प्रतिभागी कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर की छात्राएं हैं। इस टीम के मैनेजर श्रीमती मिताली सुमीत घोष एवं कोच सुश्री माधुरी साहू, संरक्षक श्रीमती सत्या भास्कर, शाला के प्राचार्य श्री रामप्रसाद नेताम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, एवं कांकेर जिला वेटलिफ्टिंग संघ अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिन्हा एवं सभी पदाधिकारियों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।