Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पण्डरी, खम्हारडीह एवं डी.डी.नगर क्षेत्र में 18 चोरी के प्रकरणों को अंजाम देने वाले 05 आरोपी तथा एक क्रेता सहित कुल 06 गिरफ्तार,26 तोला सोना एवं 01 किलोग्राम चांदी से अधिक का सामान बरामद

*लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के ''डेढ़ दर्जन'' से अधिक प्रकरण मैं शामिल होने का शक * एण्टी क...

Also Read


*लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के ''डेढ़ दर्जन'' से अधिक प्रकरण मैं शामिल होने का शक

* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

* आरोपियान गिरोह बनाकर देते थे  चोरी की घटनाओं को अंजाम

* गिरोह का मुख्य आरोपी एवं योजनाकर्ता है नकबजन भूपेन्द्र साहू एवं करण धु्रव(देवार)

* आरोपियो के निशानदेही पर कब्जे से 260.585 ग्राम (26.50 तोला) सोना, 01 किलो 634 ग्राम चांदी तथा घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन एवं 05 नग दोपहिया वाहन तथा अन्य आलाजरब को भी किया गया है जप्त

* प्ररकण में संलिप्त कई आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

* प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी सुरेश सोनझरा को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 317 बी.एन.एस के तहत की जा रही है कार्यवाही।

* गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर आरोपियों के विरूद्ध संगठित अपराध की धारा के तहत की जावेगी कार्यवाही।*

 रायपुर  .

असल बात news.  

 यहां थाना मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पण्डरी, खम्हारडीह एवं डी.डी.नगर के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपियों के चोरी के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरणों में शामिल होने का शक है. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया गया है जिसे इन लोगों ने जगह-जगह से चोरी किया था.जप्त सामान की  कीमत लगभग 30,10,000/- रूपये बताई गई है।आरोपियों के द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को अपने परिचित के सोनझरा कार्य करने वाले सुरेश सोनझरा को दे दिया जाता था। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध बी.एन.एस.की धारा 331(4), 305, 3(5)के तहत की कार्यवाही की जा रही है। अभी कुछ आरोपी फरार बताए गए हैं.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रायपुर के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में हो रही चोरी की घटनाओं की शिकायतों को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 30 सदस्यीय टीम का विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु रात्रि में गश्त करने के साथ-साथ सभी घटनास्थलों के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। 

टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। जिसमें एक गिरोह द्वारा थाना डी.डी.नगर, विधानसभा, मुजगहन एवं अन्य थाना क्षेत्रों के आवासीय कॉलोनियों में सुने मकानों में रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त गिरोह को फोकस कर लगातार पतासाजी किया जाने लगा। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण से महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, कि प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त करण धु्रव (देवार), रवि नेताम (देवार) एवं सागर नगरहा (देवार) की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के अलग-अलग ठिकानों में टीम के सदस्यों द्वारा एक साथ दबिश देकर पकड़ा गया।  

घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथी भूपेन्द्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार) एवं अन्य के साथ मिलकर थाना डी.डी.नगर, मुजगहन, विधानसभा, अभनपुर, खम्हारडीह एवं पण्डरी के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के सोने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को अपने परिचित सुरेश सोनझरा, जो सोना झारने का कार्य करता है के पास बिक्री करना बताया गया है। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को क्रय करने पर आरोपी सुरेश सोनझरा को भी पतासाजी कर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 317 बी.एन.एस के तहत कार्यवाही किया गया है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर उनके *कब्जे से 260.585 ग्राम (26.50 तोला) सोना, 01 किलो 634 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 05 नग दोपहिया वाहन (जिसमें 01 नग दोपहिया वाहन आरोपियों द्वारा चोरी के पैसो से क्रय किया गया है) एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 30,10,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही किया गया है। 

आरोपी भूपेन्द्र साहू, करण धु्रव एवं शुभांकर पटेल (देवार) पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में तथा रवि नेताम (देवार) मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है।

*चोरी के आरोपी

*01. सागर नगरहा (देवार) पिता जगमोहन नगरहा उम्र 21 साल निवासी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।

*02. भूपेन्द्र साहू पिता लतेलू साहू उम्र 22 साल निवासी ताजनगर, संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

*03. शुभांकर पटेल (देवार) पिता स्व. मंगल पटेल उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।

*04. रवि नेताम (देवार) पिता वीरू नेताम उम्र 25 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास मठपुरैना थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

*05. करण धु्रव (देवार) पिता हेमु धु्रव उम्र 25 साल निवासी ओम नगर काठाडीह थाना टिकरापारा रायपुर ।

*प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाला सह आरोपी-

*06. सुरेश सोनझरा पिता स्व. चमन लाल उम्र 46 साल निवासी सोनझरा पारा हरदेव लाल मंदिर के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सतीश कुमार पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि शंकर धु्रव, फूलचंद भगत, मंगलेश्वर सिंह परिहार, अतुलेश राय, गेंदुराम नवरंग, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, रविकांत पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, कृपासिंधु पटेल, उपेन्द्र यादव, जसवंत सोनी, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, संतोष वर्मा, महेन्द्र राजपूत, कुलदीप द्विवेदी, सुनील सिलवाल, खिलेश्वर राजपूत, वीरेन्द्र भार्गव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. अमित घृतलहरे, किसलय मिश्रा, प्रकाश नारायण पात्रे, प्रवीण मौर्या, विजय बंजारे, धनंजयपुरी गोस्वामी, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक, महेन्द्र पाल साहू, प्रमोद बेहरा, संजय मरकाम, महिपला सिंह, विकास शर्मा, कलेश्वर कश्यप, धनेश्वर कुर्रे, अभिषेक सिंह, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, अविनाश टण्डन, तुकेश निषाद, हरजीत सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, मुनीर रजा, आशीष राजपूत, अजय चौधरी, विकास क्षत्री, मनोज सिंह, मनीष पटेल तथा थाना मुजगहन से उनि हरीप्रसाद देवता, सउनि आशीष दीक्षित, श्यामसुन्दर चन्द्राकर, राजेन्द्र धनगर, प्र.आर. गिरीश सक्सेना तथा आर. विजय रात्रे की  भूमिंका रही।