Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महिलाओ को जागरूक करने रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक,रैली और पोस्टर से यात्रियों को जागरूक

    राजनांदगांव. असल बात news.  यहां के कॉनफ़्लूएन्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एक्सटेंशन एक्टिविटी एवं रेलवे पुलिस बल के संयुक्त तत...

Also Read

 



 

राजनांदगांव.

असल बात news. 

यहां के कॉनफ़्लूएन्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एक्सटेंशन एक्टिविटी एवं रेलवे पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकार के प्रति यात्रियों को जागरूक करने,यात्रा के दौरान होने वाले समस्या, सुरक्षा एवं सावधानियों के बारे में बताने एवं जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए, रैली निकालकर एवं पोस्टर प्रदर्शित किया गया.लोगों को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई.

 प्रो. विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी)ने कहा कि भारतीय रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस दिशा में काफी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और सुरक्षा उपाय पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है l आवागमन करने वाली महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रैली निकाल कर पोस्टर प्रदर्शित करके तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा, सुरक्षा, आपात स्थिति के संबंध में जानकारी प्रदान किया l  रेलवे सुरक्षा बल (पुलिस) टी.आई. तरुण साहू ने बताया कि राजनांदगांव रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक में यह बताया कि हेल्पलाइन नंबर 139 या 182 पर आप संपर्क कर सकते हैं।  आप अकेले यात्रा के दौरान अपनी सीट तथा कोच की जानकारी परिजनों को बता सकते हैं l यात्रा में ट्रेन या सहयात्री की प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं हेतु आरक्षित प्रतिक्षालयों अथवा स्टेशनों पर महिलाओं हेतु बने अक्षिता सेफ बबल में बैठे जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जागरूकता अभियान के अंतर्गत साझा किया।  आने जाने वाले ट्रेनों में उपस्थित यात्रियों से अपील करते हुए समझाइस देते हुए पंपलेट बांटी गईl

प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने कहा कि रेल यात्रियों को उनकी सुरक्षा और यात्रा के दौरान क्या करें और क्या ना करें के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों और रेलवे पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा चलाया जा रहा है l इस प्रकार के आयोजनों से ट्रेन में महिला सुरक्षा पर जागरूकता निश्चित रूप से बढ़ेगी l विद्यार्थियों द्वारा सभी डिब्बों में पर्चे बाँटकर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई l

अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रगण रेलवे सुरक्षा बल के ए.एस.आई. दिलीप मेश्राम, प्रधान आरक्षक एस. के. मिश्रा, महिला आरक्षक ललित तेजस्वी, आरक्षक पंकज प्रकाश उपस्थित रहे।