Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Diana Penty, 12 साल से लिव-इन में रह रही हैं, इंटरव्यू में कहा- मन से खुद को शादीशुदा …

  बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ (Cocktail) फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) इन दिनों अपने प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ...

Also Read

 बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ (Cocktail) फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) इन दिनों अपने प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो लंबे समय से बॉयफ्रेंड हर्ष सागर (Harsh Sagar) के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों 12 साल से लिव-इन भी रह रहे हैं.


कब से हर्ष सागर को जानती हैं डायना

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में डायना पेंटी (Diana Penty) ने बताया कि हर्ष सागर (Harsh Sagar) और वो पिछले 22 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और उन दोनों के रिश्ते को लेकर उनकी फैमिली को भी कोई परेशानी नहीं है. लिव-इन में रह रहे इस कपल के पास एक डॉग भी है. वो मन से खुद को शादीशुदा ही मानती हैं, बस उन्होंने पेपर पर शादी नहीं किया है.

कौन हैं हर्ष सागर?

हर्ष सागर (Harsh Sagar) की बात करें तो वो एक डायमंड डीलर हैं. सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट पर्सनल है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से हर्ष सागर (Harsh Sagar) का गहरा रिश्ता है, वो फिल्म डायरेक्टर चंद्रा बरोट के भतीजे हैं. साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ का डायरेक्शन चंद्रा बारोट ने ही किया था.

डायना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो डायना पेंटी (Diana Penty) इन दिनों दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की नई मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ (Detective Sherdil) नजर आ रही हैं. ये फिल्म 20 जून यानी कल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है.