Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अस्पताल में देर रात नर्सों से छेड़छाड़, CCTV कैमरे बंद, पुलिस सहायता बेअसर, आक्रोशित कर्मचारियों ने की कड़ी सुरक्षा की मांग

  कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अस्पताल में छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी से कर्मचारियों में आक्रोश और भय का माहौल...

Also Read

 कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अस्पताल में छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी से कर्मचारियों में आक्रोश और भय का माहौल है. दो दिन पहले अस्पताल में एक युवक ने रात के वक्त नर्स से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने की कोशिश की. गनीमत रही कि बाकी स्टाफ ने समय रहते मदद की, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.



इस घटना के बाद स्टाफ नर्सों और अन्य कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. नर्सों का कहना है कि मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधन की है, लेकिन यहां हालात भगवान भरोसे हैं.

CCTV बंद, पुलिस सहायता बेअसर

अस्पताल में कई सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं. वहीं, अस्पताल परिसर में खोला गया पुलिस सहायता केंद्र भी नाम मात्र का साबित हो रहा है. पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन इससे कर्मचारियों की चिंता दूर नहीं हुई.

सख्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग

अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि आए दिन मरीजों के परिजन और अन्य लोग दुर्व्यवहार करते हैं. ऐसी घटनाओं ने अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है. सभी ने मांग की है कि अस्पताल में 24 घंटे सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए और कड़े नियम बनाए जाएं, ताकि कर्मचारी सुरक्षित माहौल में मरीजों की सेवा कर सकें.