असल बात न्यूज ग्राम राहटादाह धमधा का मामला पुत्र ने की पिता की हत्या आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल दुर्ग। प्रार्थ...
असल बात न्यूज
ग्राम राहटादाह धमधा का मामला
पुत्र ने की पिता की हत्या
आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
दुर्ग। प्रार्थी मुसाफिर दास मारकंडे उम्र 27 साल सा. राहटादाह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 10.00 बजे प्रार्थी का बडे़ पिता जी धरमपाल मारकंडे अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे, उसका लड़का शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ वाद विवाद कर रहा था तो धमरपाल मारकंडे अपने लड़के शंकर मारकंडे को लड़ाई झगड़ा करने से मना किया तो लड़का शंकर तू मुझे समझाने वाला कौन होता हैं कहते हुये गाली गलौज कर वही पर पड़े ईंट को उठाकर अभी जान सहित खत्म कर दूंगा कहकर ईंट से सिर में मार दिया जिससे धरमपाल मारकंडे के सिर एवं बायां आंख के पास चोंट आया था जिसका ईलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा था, ईलाज के दौरान मौत हो गया। थाना धमधा में अपराध क्रमांक कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी पुत्र शंकरदास मारकंडे को पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग में दाखिल किया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज साहू, थाना प्रभारी, प्र.आर. राजकुमार चौहान, आर प्रशांत कुमार साहू, जितेन्द्र धीवर आर., अलाउद्दी शेख, अमित वर्मा का सराहनीय कार्य रहा हैं।