Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सर्च ऑपरेशन के दौरान IED, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोन्टा डिवीजन श्री गिरपून्जे शहीद, दो अन्य अधिकारी ,

छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़.   नक्सलियों  के द्वारा अभी भी बार-बार विस्फोट किया जा रहा है और नक्सलियों  के द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में ...

Also Read



छत्तीसगढ़ .

असल बात न्यूज़. 

 नक्सलियों  के द्वारा अभी भी बार-बार विस्फोट किया जा रहा है और नक्सलियों  के द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में सर्च पर निकले कुंता सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चपेट में आगे और बाद में इलाज के दौरान वह शहीद हो गए हैं. इस घटना में दो और अधिकारियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.

■  श्री आकाश राव गिरपून्जे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – कोन्टा डिवीजन, जिला सुकमा, आज सुबह 09 जून को कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुए IED विस्फोट के चपेट में आने  के कारण शहीद हो गए।

■ अतिरिक्त एसपी श्री आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक कोन्टा श्री भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक श्री सोनल गवला और अन्य जवानों के साथ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच हेतु पैदल गश्त ड्यूटी पर थे।

■ सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ, जिसमें श्री आकाश राव गिरपून्जे (अतिरिक्त एसपी कोन्टा), श्री भानुप्रताप चंद्राकर (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, कोन्टा) एवं निरीक्षक श्री सोनल गवला (थाना प्रभारी, कोन्टा) घायल हो गए।

■ सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार हेतु कोन्टा अस्पताल लाया गया।  IED का सीधा प्रभाव लगने के कारण श्री आकाश राव गिरपून्जे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान श्री आकाश राव की मृत्यु हुई और वीरगति को प्राप्त हुए और उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

■42 वर्षीय श्री आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी थे और 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे। वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं।

■ अन्य घायल अधिकारी – श्री भानुप्रताप चंद्राकर (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, कोन्टा) एवं निरीक्षक श्री सोनल गवला (थाना प्रभारी, कोन्टा) फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

■ श्री आकाश राव गिरपून्जे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार एवं गार्ड ऑफ ऑनर हेतु रायपुर लाया जा रहा है।

■ छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय, समस्त नागरिक एवं पुलिस परिवार  इस शोक की  घड़ी में शहीद आकाश राव गिरपून्जे के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। उनका बलिदान हमारी इस प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा कि हम भाकपा (माओवादी) जैसे क्रूर एवं षड्यंत्रकारी संगठन का समूल नाश करें।