जहां पर संतों की वाणी गूंजती है,भाग दौड़ की जिंदगी में वहीं पर हमारे मन को शांति मिल सकती है - सांसद विजय बघेल भिलाई . असल बात news. हम ...
जहां पर संतों की वाणी गूंजती है,भाग दौड़ की जिंदगी में वहीं पर हमारे मन को शांति मिल सकती है - सांसद विजय बघेल
भिलाई .
असल बात news.
हम सब की जिंदगी में भाग- दौड़,,व्यस्तता बहुत अधिक है. ऐसे में हमारे मन को कहीं शांति मिलती है तो वह संत कबीर साहब के आश्रम के जैसे पवित्र स्थल पर आने से ही मिलती है. यह बातें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां कबीर स्मृति दिवस पर आयोजित समारोह में बोलते हुए कही है. उन्होंने कहा कि संतों का आशीर्वाद रहने से ही कोई भी जिंदगी में प्रगति हासिल कर सकता है.
यहां कोसानगर में कबीर निर्णय मंदिर के द्वारा कबीर स्मृति दिवस का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें समाज के संत श्री आमोही साहब,संत पूर्णेन्द्र साहब,शीतल साहब, संत पंकज साहब, पुराण साहब,रतन साहब,शांति साहब, निकटेश्वर साहब सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के अनुयाई शामिल हुए. सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि संत कबीर साहब के कार्यक्रम में उन्हें यहां पहले भी आने का सौभाग्य मिला है. जहां कबीर साहब की वाणी गूंजती है वह स्थल अत्यंत पवित्र हो जाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह संतों के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से ही मिल सकी है.
इस अवसर पर समाज की तरफ से कुछ मांगे भी रखी गई जिस पर सांसद विजय बघेल ने स्वीकृति देते हुए कहा कि कहा कि उनकी तरफ से स्वीकृति है, क्षेत्र में सभी तरफ विकास के काम तेजी से चल रहे हैं.
संत समागम में पहुंचने पर सांसद विजय बघेल ने सर्वप्रथम संत साहब जनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया.