Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने पदभार किया ग्रहण, CM साय ने कहा- ग्रामीणों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा, अब बैंक आएगी उनके पंचायत

  रायपुर . छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपैक्स बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया....

Also Read

 रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपैक्स बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया. बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सहकारिता के महान विभूतियों को याद किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लाखे, ठाकुर प्यारे सिंह लाल को, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में सहकारिता का बीजारोपण किया था. जो आज विकसित रूप में नजर आ रहा है. यह कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ गया, क्योंकि सहकारिता विभाग में अमूल-चूल परिवर्तन करने के लिए जिस केंद्रीय मंत्री की भूमिका है, वो अमित शाह सहकारिता विभाग के केंद्र में मंत्री है. निश्चित रूप से एक बड़ा परिवर्तन इस पूरे सहकारिता में चमत्कारी रूप से होने वाला है. अधिकार के साथ जवाबदारी भी मिलने वाली है.  उन्होंने मुख्यमंत्री साय को लेकर कहा कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की वजह से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है. पूरे हिन्दुस्तान के नक्शे में विष्णुदेव साय जैसा मुख्यमंत्री नहीं मिलेगा, जिसने 21 क्विंटल धान खरीदकर, 2 साल का बकाया बोनस देकर किसानों के जीवन में परिवर्तन लाया है. वे ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने सहकारिता को छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए परिश्रम किया है.    अपैक्स बैंक, छत्तीसगढ़ का सबसे शक्तिशाली संगठन है, जिसमें 40 हजार करोड़ का टर्नओवर होता है. जब पीएम मोदी ने आह्वन पर 53 करोड़ लोगों ने अपैक्स बैंक में खाते खोले, यह चमत्कार हुआ है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के प्रधानमंत्री 1 रुपए भेजने पर 0.15 पैसे भेजने की बात कहते थे, आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं 100 रुपए भेजूंगा तो 100 रुपए जाएगा. मंत्री बता रहे थे अभी 30 हजार करोड़ का धान खरीदी का पैसा खाते में ट्रांसफर हुआ है. एक साथ इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर हुई कि जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुआ वह सभी सीज हो गए. 

सीएम साय का संबोधन

भारत माता की जय के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना सम्बोधन शुरू किया. मुख्यमंत्री साय ने केदरनाथ गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपैक्स बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में केदारनाथ गुप्ता को अनुभवी और कर्मठ नेता बताते हुए कहा, केदार नाथ गुप्ता व्यापार प्रकोष्ठ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वर्तमान में वक्ता के साथ-साथ प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने रोचक बता बताते हुए कहा कि सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और नए अध्यक्ष केदारनाथ दोनों की राशि एक ही है. मुझे विश्वास है दोनों मिलकर प्रदेश में सहकारिता को और मजबूत करेंगे और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे.

सीएम ने कहा कि साल 2025, अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष है. भारत में सहकारिता का खास महत्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग से सहकारिता विभाग का गठन किया है. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के पास सहकारिता मंत्रालय होना इस क्षेत्र की प्राथमिकता को दर्शाता है. प्रदेश में भी इसका महत्व रहा है. हमारी सरकार ने NDDB से समझौता किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.

सीएम साय ने बताया कि आगामी 6 महीनों में 5 हजार पंचायतों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जाएगा, गांव के लोगों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बैंक उनके पंचायत में आएगा. जाने की आवश्यकता ही न पड़े. इससे दूरदराज के किसानों को भी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने फरसाबहार के लोगों को अपैक्स बैंक की नई शाखा खुलने के लिए बधाई दी.