भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, छत्तीसगढ़ के सूक्ष्मजैविकी विभाग द्वारा माइक्रोबायोलॉजि...
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, छत्तीसगढ़ के सूक्ष्मजैविकी विभाग द्वारा माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया के सहयोग से “बेसिक माइक्रोबिअल टेकनिक्स” विषय पर एक माह की इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक सूक्ष्मजैविकी की बारीकियों से अवगत कराना है, जिससे वे भविष्य में शोध एवं औद्योगिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
इसी कड़ी में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रीना कुलश्रेष्ठ, प्राध्यापक, रुगंटा डेंटल साइंसेज़ एंड रिसर्च, भिलाई उपस्थित रहीं। उन्होंने “टेकनिक्स ऑन ओरल माइक्रोफ्लोरा एंड हाइजीन” विषय पर एक अत्यंत उपयोगी और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मौखिक सूक्ष्मजीव हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और स्वच्छता तकनीकें किस तरह उनकी संतुलित संरचना में सहायता करती हैं।
कार्यक्रम का सफल संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए. बेग के निर्देशन में हुआ, जिन्होंने इस इंटर्नशिप की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को विस्तार देने के साथ-साथ उन्हें प्रयोगशाला तकनीकों में दक्ष बना रहा है।
श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर, हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा देने की बात कही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं उन्होंने विभाग की सक्रिय टीम को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
इस कार्यक्रम में जेपी जिंदल कॉलेज रायगढ़ (छ.ग.), डी. वाई. पाटिल कॉलेज पूना (महाराष्ट्र) एवं रुगंटा कॉलेज भिलाई (छ.ग.) से विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिससे यह व्याख्यान और अधिक प्रभावशाली तथा व्यापक बन पाया। मंच संचालन स. प्रा. सुश्री योगिता लोखंडे द्वारा ने किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स. प्रा. सुश्री सुरभि श्रीवास्तव माइक्रोबायोलॉजी का विशेष सहयोग रहा।