असल बात न्यूज ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत गौ माता की सुरक्षा एवं सडक दुर्घटनाओं को रोकने सडक में बैठे गाय के गले में लगाया जा रहा हैँ रेड...
असल बात न्यूज
ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत गौ माता की सुरक्षा एवं सडक दुर्घटनाओं को रोकने सडक में बैठे गाय के गले में लगाया जा रहा हैँ रेडियम का पट्टा
इस अभियान के तहत आज दुर्ग क्षेत्र के सड़क में बैठे मवेशी के गले में लगाया गया रेडियम पटा
यातायात पुलिस दुर्ग की मवेशी के मालिकों सें अपील हैँ की अपने मवेशी के गले रेडियम पटा अवश्यक लगाये ताकी वे सड़क दुर्घटना सें सुरक्षित रहे और हो सके अपने मवेशी को घर में बाँध के रखें
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु आपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक/चैराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग वर्षा ऋतु के दौरान सडक पर सुखी जगह देखकर मवेशी बैठ जाते है जिससे रात के समय अंधेरा होने से सडक पर बैठे हुए मवेशी वाहन चालको दिखाई न देने के कारण सडक दुर्घटनाएं घटित होती है जिसमें मवेशी भी घायल हो जाते है और वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो जाते है इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने एवं गौ माता की सुरक्षा के लिए अभियान चलाकर सडक में बैठे हुए मवेशी के गले में रेडियम पटा लगाने कार्य किया जा रहा हैँ जिसकी शुरूवात कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज द्वारा कथा स्थल मंच पर गाय के बछिये को रेडियम पट्टी पहनाकर की गयी थी। आज दिनांक को दुर्ग शहर के प्रमुख मार्ग पुलगांव- अंजोरा- चंदखुरी- पोटिया रोड में बैठे मवेशी के गले में रेडियम पटा बंधा गया और आने वाले दिनों में इस अभियान को पुरे जिले में चलाया जायेगा।