Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रार्थी से 20 लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

असल बात न्यूज  प्रार्थी से 20 लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद से हो गये थे फरार, पहले जेल जा...

Also Read

असल बात न्यूज 

प्रार्थी से 20 लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद से हो गये थे फरार, पहले जेल जा चुकी है प्रकरण की एक आरोपिया

अधिक पैसों के लालच में दिये घटना को अंजाम

प्रकरण में शामिल अंतिम आरोपी की चल रहीं सरगर्मी से तलाश जल्द होगी गिरफ्तारी

दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष कु‌मार देशमुख पिता स्व. गुहरीराम देशमुख उम्र 52 वर्ष साकिन ग्राम देवादा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि आरोपीगण पोषण, सकुन तथा प्रीति निषाद की ग्राम अंजोरा स्थित भूमि खसरा नंबर 586/4 रकबा 0.018 हेक्टेयर 1971 वर्ग फीट भूमि पर बने मकान को प्रार्थी से 46,00,000 रूपये में सौदाकर आरोपीगणों द्वारा 20 लाख रूपये नगदी व चेक के माध्यम से लेकर रजिस्ट्री हेतु उपरोक्त आरोपियों द्वारा प्रार्थी से इकरार किया गया। प्रार्थी से किये गये इकरार अवधि के पूर्व ही उपरोक्त भूमि में बने मकान को आरोपीगणों द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपी मो. वसीम खान को 46,50,000 रूपये में बिकी करने हेतु 5 लाख रूपये एडवांस प्राप्त कर पुनः इकरारनामा निष्पादित किया गया जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी मो. वसीम तथा उनकी पत्नी हुस्ना बेगम को उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री अपने स्वयं के नाम कराने कहने पर आरोपी वसीम खान तथा हुस्ना बेगम द्वारा भूमि स्वामी को उक्त भूमि के कय के नाम से दिये गये एडवांस 5,00000 रूपये को प्रार्थी द्वारा दिये जाने पर ही उक्त भूमि की रजिस्ट्री इनके नाम करवाने आश्वासन देकर प्रार्थी से 3,30,000 रूपये लेकर उपरोक्त भूमि मकान को आरोपी हुस्ना बेगम द्वारा आरोपीगण पोषण, सकुन, प्रीति तथा वसीम खान के सांथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही नाम पर रजिस्ट्री कराकर धोखाधडी किया गया जिसकी शिकायत जांच पर उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध पुलिस चौकी अंजोरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपिया हुस्ना बेगम को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण के शेष आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे जिसमें से आरोपीगण पोषण निषाद, प्रीति निषाद, तथा सकुन निषाद को पकड़कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपियां से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम में से 5500 रूपये जप्त किया गया शेष रकम खर्च होना बताया गया है। आरोपीगणों को गिर, कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।प्रकरण में आरोपी वसीम खान फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रेमन साहू, प्रआर. आशीष राजपूत, आर. टोमन देशमुख, आर. योगेश चंद्राकर, म.आर. सीमा साहू, की अहम भूमिका रहीं।