सुकमा. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को आज फिर कामयाबी मिली है. कुकानार थाना क्षेत्र में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ज...
सुकमा. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को आज फिर कामयाबी मिली है. कुकानार थाना क्षेत्र में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने और मौके से ऑटोमैटिक हथियार व नक्सल सामग्री भी बरामद होने की खबर सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.बता दें कि बस्तर में इस साल हुए नक्सल एनकाउंटर में अब तक बसवराजू सहित कई बड़े नक्सली लीडर मारे गए हैं. बसवराजू पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था. बसवराजू के साथ मारे गए सभी 26 नक्सलियों पर दो करोड़ का इनाम था.
जानिए इस साल कब-कब कितने नक्सली हुए ढेर
07 जून 2025: दो महिला नक्सली और तीन पुरुष नक्सली ढेर हुए.
06 जून 2025: तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) सदस्य भास्कर मारा गया.
05 जून 2025: सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम मारा गया.
21 मई 2025: शीर्ष नक्सली नेता बसवराजू समेत 28 नक्सली ढेर हुए.
15 मई 2025: बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर 16 दिन तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर हुए.
12 अप्रैल 2025: दंतेवाड़ा-बीजापुर बार्डर पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए.
31 मार्च 2025: दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर 45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर हुई.
29 मार्च 2025: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हुए.
20 मार्च 2025: बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर हुए.
9 फरवरी 2025: बीजापुर जिले में मुठभेड़, 31 माओवादी ढेर हुए.
20-21 जनवरी 2025: गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 16 माओवादी मारे गए.
19 जनवरी 2025: केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ चलपथी सहित 14 माओवादी ढेर हुए.
16 जनवरी 2025: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर हुए.