Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


योग का अर्थ है जोड़ना, जीवन में इसे जोड़े - सीएम विष्णुदेव साय

  जशपुर . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर...

Also Read

 जशपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में योगाभ्यास किया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं बड़ी संख्या में लोगों योग कर स्वस्थ्य रहने का सन्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है और लोग वर्षों से इसका अभ्यास करते आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा, जिससे योग को वैश्विक पहचान मिली. मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दिन में कम से कम कुछ समय योग को जरूर दें. योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, क्योंकि योग का अर्थ है जोड़ना. इसे अपने जीवन से जोड़ें. आज योग केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया इसे अपना रही है.उन्होंने बताया कि वे खुद हर रोज़ 25-30 मिनट योग करते हैं, कपालभाति करने से उनका वजन कम हुआ है. रोग से बचने और स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है.

सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सरकार नक्सलवाद को विकास में सबसे बड़ी बाधा मानती है और इसे समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ठान लिया है कि मार्च 2026 तक लगातार ऑपरेशनों के जरिए प्रदेश को नक्सल मुक्त किया जाएगा. नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. इसके पूरी तरह समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर क्षेत्र, तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर होगा.अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान 10 साल की मूकबधिर बालिका वर्षा मिश्रा ने मंच पर किया योग. सीएम साय ने बच्ची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.

सीएम ने विकासकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले में 30 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 कार्यों का लोकार्पण किया.