Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, स्टील के ट्रंक के भीतर सूटकेस में सीमेंट डालकर किया गया था सील, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

  रायपुर।   राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक स्टील के ट्रंक से एक सूटकेस बरामद हुआ,...

Also Read

 रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक स्टील के ट्रंक से एक सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें एक युवक का शव मिला है। शव को सूटकेस में डालकर सीमेंट से पूरी तरह भर दिया गया था, जिससे वह ठोस अवस्था में जमी हुई स्थिति में मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला। शव की स्थिति और तरीके से स्पष्ट है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला है।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों, युवक की पहचान और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।




पूर्व विधायक ने सरकार को घेरा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस लगातार इस विषय को उठा रही है और हम विपक्ष में रहकर जनता की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इंद्रप्रस्थ के सुनसान इलाके में युवक की लाश सूटकेस में सीमेंट भरकर एक लोहे की बड़ी संदूक में बंद करके फेंकी गई है। यह साफ दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गृहमंत्री केवल बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आज आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। मृतक की पहचान तक नहीं हो सकी है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।”

उत्तर प्रदेश जैसी ही वारदात

यह मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई घटना से मेल खाता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे प्लास्टिक ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी।