असल बात न्यूज शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने तथा एक्टिवा वाहन को लूटकर भाग जाने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को म...
असल बात न्यूज
शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने तथा एक्टिवा वाहन को लूटकर भाग जाने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता
प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार 2 अन्य आरोपी की पता तलाश जारी
दुर्ग।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दयाल प्रकाश पिता श्री सत्यदेव प्रसाद यादव उम्र 39 वर्ष साकिन आजाद मोहल्ला कैम्प-1 थाना वैशाली नगर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह आवेदक का भतिजा युवराज यादव घर में रखे एक्टिवा को बिना बताये लेकर मैदान तरफ खेलने गया था करीबन 08.30 बजे प्रशांत दुबे आवेदक के भतिजे युवराज यादव को घर लेकर आया उसे चोट लगा था प्रार्थी के द्वारा पूछने पर युवराज बताया कि कैम्प में रहने वाला आदित्य उर्फ टिड्डी अपने साथियो के साथ आया और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे तो आवेदक के भतिजे द्वारा पैसा नही है बोला तो आदित्य एवं उसके साथी द्वारा प्रार्थी के भतिजे के साथ मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर आवेदक के भतिजे का रास्ता रोककर मारपीट किये तथा आवेदक के भतिजे को एक्टिवा सहित नीचे गिरा कर एक्टिवा को छीनकर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी को पकड़ कर थाना लाया गया जिससे अपराध के संबंध में मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताया कि सुबह 08.30 बजे कैम्प- गौसिया मस्जिद के पीछे में खड़ा था तो समीर अपने दोस्त के साथ आया और बोलने लगा की चलो शराब पीते है कुछ देर बाद एक एक्टिवा रंग मेटालिक से एक लड़का आया जिसको समीर ने रोका और शराब पीने के लिये समीर ने पैसा मांगा उस लड़के द्वारा पैसा नही है बोलने पर आरोपी आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी और उनके 2 साथी तीनो मिलकर मारपीट किये है। मारपीट करने के दौरान वह लड़का अपने एक्टिवा सहित गिर गया एक्टिवा को समीर छीनकर ले गया तथा अपने पास रखना बताया। आरोपी आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी पिता बबलु सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन गौसिया मस्जिद के पास कैम्प-1 थाना वैशाली नगर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी समीर एवं उसके दोस्त की पता तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सरहानीय भूमिका रही।