भिलाई. असल बात news. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 7 गार्डन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष आयोजन समिति की प्रदेश इकाई के निर्देश ...
भिलाई.
असल बात news.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 7 गार्डन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष आयोजन समिति की प्रदेश इकाई के निर्देश पर आंवला,सिंदूर, सहित अन्य पौधों को वृक्षारोपण किया गया. संस्था के द्वारा पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण को रोकने और वृक्ष लगाने हेतु आवश्यकता के लिए जन जागरण करने इस तरह का आयोजन पूरे महीने भर किया जाएगा.
श्रीमती जया रेड्डी जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण संरक्षण प्रकोष्ठ ने कहा कि गत वर्ष भी इस तरह का कार्य क्रम किया गया था, हमारा उदेश्य सिर्फ पेड़ लगना नहीं वरन उसकी रक्षा करना भी हमारा कर्त्तव्य है| पिछले वर्ष लगे वृक्ष आज भली भांति बढ़ रहे है वृक्षारोपण कार्य क्रम में दीपक मिश्रा, राकेश शुक्ला, किरण रात्रे, टी आर कन्नौजी, दिनेश मिश्र,यश,महेन्दर रात्रे,जुली गुप्ता,सुलेखा देवी, ईशा मुदलियऱ,हर्षा राव, उतरा मेश्राम, इमती पदमा, सहित समस्त सदस्य शामिल थे