Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विश्व पर्यावरण दिवस पर खण्डसरा एवं कामाडबरी पहुँचा कृषि रथ, कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकों एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

कवर्धा,असल बात कवर्धा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि रथ विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम खण्डसरा एवं कामा...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि रथ विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम खण्डसरा एवं कामाडबरी पहुँचा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशीराम धुर्वे के मुख्य आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। श्री धुर्वे ने कृषकों को खरीफ 2025 की तैयारी हेतु मार्गदर्शन देते हुए बीजोपचार, जैविक खेती, श्रीअन्न, मोटे अनाज एवं गौ-पालन को अपनाने की अपील की। उन्होंने वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों से समय-समय पर सलाह लेने का आग्रह किया। इस दौरान 17 प्रतिशत नमक घोल के माध्यम से बीजों की गुणवत्ता जांच एवं बीजोपचार का जीवंत प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती ने वर्तमान में डीएपी खाद की कमी को देखते हुए वैकल्पिक उर्वरकों जैसे 12ः32ः16, 20ः20ः0ः13 एवं एसएसपी के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने बीज प्रक्रिया केंद्र, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, कवर्धा से बीज खरीदते समय क्यूआर कोड आधारित टेग की महत्ता को भी बताया। अभियान के तहत जिले के 78 पूर्व निर्धारित स्थलों पर कृषि एवं समवर्गीय विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों को खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई फसलों के चयन, संतुलित उर्वरक उपयोग, फसल बीमा तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। किसानों से फीडबैक लेकर उनके नवाचारों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री रामकिंकर वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद पंचायत बोड़ला, श्री नंद श्रीवास, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बोड़ला, श्री रमेश मेरावी, जनपद सदस्य, श्री कांशीराम उइके, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, श्री नरेश चंद्रवंशी, प्रतिनिधि जनपद सदस्य, श्री भरत धुर्वे, सरपंच, श्री बी.पी. त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, श्री सुशील वर्मा, डीपीडी, श्री विरेन्द्र यादव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज