Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव हेतु “फायर एक्सटिंग्विशर ट्रेनिंग” का आयोजन

असल बात न्यूज  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव हेतु “फायर एक्सटिंग्विशर ट्रेनिंग” का आयोजन सुरक्षा, ज...

Also Read

असल बात न्यूज 

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव हेतु “फायर एक्सटिंग्विशर ट्रेनिंग” का आयोजन

सुरक्षा, जागरूकता और उपकरणों के दक्ष उपयोग हेतु महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सम्पन्न



दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय परिसर में "फायर एक्सटिंग्विशर उपयोग एवं अग्नि सुरक्षा जागरूकता" संबंधी एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावशाली ढंग से अग्नि से सुरक्षा हेतु तैयार करना था। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन सेवा के स्टेशन ऑफिसर श्री दिनेश कुमार भट्ट एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान श्री भट्ट द्वारा अग्निशमन यंत्रों की विभिन्न प्रकारों जैसे वाटर बेस्ड, फोम बेस्ड, ड्राई केमिकल पाउडर, कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂), स्पेशल टाइप और क्लीन एजेंट की उपयोगिता, कार्यप्रणाली और उनके वर्गीकरण की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार की आग पर कौन-सा अग्निशमन यंत्र उपयुक्त होता है और उसका प्रभावी क्रियान्वयन कैसे किया जाए।साथ ही, फायर एक्सटिंग्विशर के चयन, रखरखाव, देखभाल एवं सुरक्षा सावधानियों पर विशेष प्रकाश डाला गया, ताकि उपकरण का सही समय पर प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके।

इस प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को अग्नि दुर्घटना की स्थिति में आत्मरक्षा एवं दूसरों की सहायता करने की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ। इस प्रकार की ट्रेनिंग भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित की जाएगी, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक निपटा जा सके। प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा फायर स्टेशन ऑफिसर श्री दिनेश कुमार भट्ट को उनकी विशेषज्ञता एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से स्टेनो श्री श्रीनिवास राव, उपनिरीक्षक (अ) श्री यशवंत सिन्हा, उपनिरीक्षक (अ) श्री शफीक अहमद, रीडर उपनिरीक्षक श्री राम कुमार प्रधान सहित पुलिस पी.आर.ओ श्री प्रशांत कुमार शुक्ला एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।