असल बात न्यूज लोहे का धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम लोगों को डराने धमकाने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में थाना पुलगांव पुलिस की कार्यवाही 2 ...
असल बात न्यूज
लोहे का धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम लोगों को डराने धमकाने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में
थाना पुलगांव पुलिस की कार्यवाही 2 असामाजिक तत्व को किया गया गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोलिहापुरी सतनामी पारा जैत खाम के पास एक व्यक्ति अपने कमर में पेंट के अंदर धारदार स्टील का चाकू छिपाकर रखा है। सूचना पर थाना पुलगांव पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम वीरेंद्र मरकाम पिता स्व उन्ना लाल मरकाम उम्र 33 साल पता ग्राम कोलिहापुरी सतनामी पारा जैतखाम के पीछे थाना पुलगांव जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाऐ जाने से गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 226/2025 दिनांक 16/06/2025 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आरोपी वीरेंद्र मरकाम पिता स्व उन्ना लाल मरकाम उम्र 33 साल पता ग्राम कोलिहापुरी सतनामी पारा जैतखाम के पीछे थाना पुलगांव जिला दुर्ग। इसी तरह ग्राम कोलिहापुरी में साहू सदन के पास दो व्यक्ति अपने कमर के पास पैंट के अंदर धारदार स्टील का चाकू छिपाकर रखे है। सूचना पर थाना पुलगांव पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राजा मरकाम पिता मुन्ना मरकाम वीरेंद्र मरकाम उम्र 26 साल पता ग्राम कोलिहापुरी थाना पुलगांव संजय मरकाम पिता दुकालू मरकाम उम्र 40 साल पता ग्राम कोलिहापुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग का रहने वाला बताके जिनके कब्जे से पृथक पृथक एक धारदार स्टील का चाकू को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाऐ जाने से गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना पुलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।