असल बात यह थाना छावनी अन्तर्गत अंग्रेजी शराब दुकान के पास नंदनी रोड भिलाई मे हुए चोरी का खुलासा आरोपी के व्दारा प्रार्थी जेब मे रखे मोबाईल...
असल बात यह
थाना छावनी अन्तर्गत अंग्रेजी शराब दुकान के पास नंदनी रोड भिलाई मे हुए चोरी का खुलासा
आरोपी के व्दारा प्रार्थी जेब मे रखे मोबाईल को झपटमार कर दिया अंजाम
भिलाई । थाना छावनी अन्तर्गत प्रार्थी निखिल कुमार पाठक निवासी सडक 14 जोन 1 मार्केट सोनिया गांधी नगर भिलाई ने शराब खरीदने शराब दुकान गया था उसी समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके जेब से मोबाइल फोन कीमती करीबन 8,000 रूपये को झपट मारकर ले गया कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान एव संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होने अंग्रेजी शराब दुकान के सामने एक व्यक्ति के जेब मे रखे मोबाईल फोन को झपट मार कर करना स्वीकार किया । मामला अजमानतीय होने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी थाना छावनी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि विनय कुमार रजक, आरक्षक तालेन्द्र चन्द्राकर, धर्मेन्द्र सिंह, आकाश तिवारी, महताब की टीम विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।