Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


युवक की मौत: देर रात स्टेटस में लिखा था – ‘आखिरी बार देख लो’, सुबह महुआ पेड़ पर लटका मिला शव

  कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम बोतली में एक युवक की आत्महत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम सांझी लाल राठिया (उम्र 1...

Also Read

 कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम बोतली में एक युवक की आत्महत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम सांझी लाल राठिया (उम्र 19 साल) पिता रायसिंह राठिया है, जिसकी लाश उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर मौजुद उसी के खेत के महुआ पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतक का दाहिना हाथ रस्सी से बंधा हुआ था, और यह रस्सी उसके शरीर के सहारे होकर पेड़ की शाखा से बंधी थी। शव की यह स्थिति सामान्य आत्महत्या के मामले से अलग प्रतीत होती है।


घटना की सुचना पर करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई साजिश है।


जानकारी के मुताबिक, मृतक सांझी की मां का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया, जिसके बाद वह परिवार की जिम्मेदारी और खेती-किसानी का पूरा भार अकेले संभाल रहा था। परिजनों के अनुसार, सांझी रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो वह कमरे में नहीं मिला। पहले उन्होंने सोचा कि वह खेत पर काम करने गया होगा, लेकिन कुछ ही देर में गांव के कुछ लोग जब जंगल की ओर डोरी तोड़ने जा रहे थे, तो उनकी नजर एक युवक के शव पर पड़ी जो महुआ के पेड़ से लटका हुआ था।


रस्सी से बंधा हुआ था दाहिना हाथ

जब ग्रामीण पास पहुंचे तो पाया कि शव सांझी लाल राठिया का ही है। चौंकाने वाली बात यह थी कि उसका दाहिना हाथ रस्सी से बंधा हुआ था, और यह रस्सी भुजा से होती हुई पेड़ की शाखा से बंधी थी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन शव की स्थिति देखकर हत्या की भी आशंका जताई गई।

पुलिस ने मोबाइल किया बरामद

पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। मोबाइल की जांच में पता चला है कि रात लगभग 3:30 बजे युवक ने अपना स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें उसने लिखा था – “आखिरी बार देख लो”। इस स्टेटस को उसके दोस्तों ने भी देखा और उस पर प्रतिक्रिया दी थी।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल के डिजिटल डेटा और संदिग्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।