असल बात न्यूज प्रधान आवास योजना का लोन दिलाने के नाम पर ठगी का खुलासा बैंक ऑफ बडौदा का फर्जी अधिकारी बनकर गांव के भोले भाले लोगो को अपने झा...
असल बात न्यूज
प्रधान आवास योजना का लोन दिलाने के नाम पर ठगी का खुलासा
बैंक ऑफ बडौदा का फर्जी अधिकारी बनकर गांव के भोले भाले लोगो को अपने झासा में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करता था
आरोपी का मदद करने वाला सहयोगी भी गिरफतार
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
दुर्ग। प्रार्थी निजेन्द्र बारले पिता श्यामदास बारले उम्र 36 साल पता बड़े टेमरी के लिखित शिकायत आवेदन पत्र जिसमें आरोपी चेतन कुमार वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा का फर्जी अधिकारी बनकर प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज शुल्क एवं खाता खुलवाने के नाम पर प्रार्थी से कुल 34,000/- रूपया फोन के माध्यम से धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना बोरी (चौकी लिटिया सेमरिया) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चेतन कुमार वर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग गांवो में चार पहिया वाहन महिन्द्रा स्कॉपियों कमांक को 14,00/- रूपया एवं डीजल अलग से प्रतिदिन के हिसाब से किराये में लेकर गांव के लोगो को ईकट्ठा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन का फार्म भरवाकर नगद पैसा स्वयं रखकर तथा ऑनलाई पेमेंट को अपने दोस्त अतेश गंजीर पिता बालमुकुंद साहू उम्र 33 वर्ष पता ग्राम फरहद जिला राजनांदगांव के मोबाईल से प्राप्त स्कैनर में पैसा को डलवाकर धोखाधड़ी करता था जिसका रकम दोनो आपस में बराबर बराबर बांटते थे। प्रकरण में विवेचना के दौरान दोनो आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी संतोष साहू आरक्षक शोभित सिंहा, जीवन जंघेल, खेमराज यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही ।