कवर्धा,असल बात कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अंतर्गत, जिला प्रशासन...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अंतर्गत, जिला प्रशासन कबीरधाम एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आज स्वामी करपात्री मैदान (आउटडोर स्टेडियम) में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए पृथक-पृथक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही, उपस्थित सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन समाज में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
असल बात,न्यूज