असल बात न्यूज स्कुटी चोरी करने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता चोरी की स्कुटी को बेचने के फिराक में था आरोपी 36 घंटे में आरोपी ...
असल बात न्यूज
स्कुटी चोरी करने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता
चोरी की स्कुटी को बेचने के फिराक में था आरोपी
36 घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी गोपाल कृष्ण गुप्ता पिता स्व. एन के गुप्ता उम्र 68 वर्ष साकिन शीतला कालोनी कृष्णा ग्रांड सिटी के सामने ब्लॉक न. जी/21 कोहका भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की सफेद कलर की प्लेजर स्कुटी को इनका भतीजी अलिशा गुप्ता सुबह 08.30 बजे शांति नगर सड़क न. 2 किड्स वर्क स्कुल के पास खड़ी करके अंदर चली गयी थीा दोपहर 01.00 बजे तब स्कुल से बाहर आकर देखी तो प्रार्थी की स्कुटी केा किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी निर्देशन में अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति 18 नंबर रेाड़ पर आटो डिल की दुकान में गाड़ी बेचने के फिराक में घुम रहा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर संदेही को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम रितिक रोशन से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को प्रार्थी के प्लेजर स्कुटी को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी रितिक रोशन को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भुमिका रही।