असल बात न्यूज आई.ई.डी. विस्फोट में शहीद हुए आईपीएस आकाश राव को भाव पूर्ण श्रद्वांजलि दी गई भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में सुकमा जिले के...
असल बात न्यूज
आई.ई.डी. विस्फोट में शहीद हुए आईपीएस आकाश राव को भाव पूर्ण श्रद्वांजलि दी गई
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में सुकमा जिले के कोटा ब्लाक के कोटा एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास आई.ई.डी. विस्फोट में शहीद होने वाले एडिशनल ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। इस दुखत दुर्घटना पर नगर निगम भिलाई के सभागार में शहीद आकाश राव को भाव पूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की गई। शहीद आकाश राव खुद नकशलियों के आई.ई.डी. प्लांट से गुजते समय अपने साथियों को सजग रहने के लिए निर्देशित कर रहे थे। उनका अनुमान था कि नक्शली इस प्रकार के गतिविधि कर सकते है। दुर्भाग्य से वे खुद इसके चपेट में आ गए। जिससे वे घायल हो गए, उन्हे कोटा के अस्पताल में लाया गया। जहां उन्होने अंतिम शांसे ली। एस.एस.पी. पार्थिव देव को रायपुर में लाकर गार्ड आफ आनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। घायल हुए पुलिस कर्मियों शीध्र स्वस्थ हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसमें निगम मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।