असल बात न्यूज थाना खुर्सीपार पुलिस द्वारा अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपियो को राजस्थान से पकडा गया नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमि. भीलवा...
असल बात न्यूज
थाना खुर्सीपार पुलिस द्वारा अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपियो को राजस्थान से पकडा गया
नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमि. भीलवाडा राजस्थान कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफतार
भिलाई। प्रार्थी नीरज कुमार निवासी मिलन चौक न्यु खुर्सीपार भिलाई के द्वारा नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमि. भीलवाडा राजस्थान कंपनी के डायरेक्टरो द्वारा प्रार्थी से वायर रॉड माल लेकर पैसे न देकर व्यापारिक लेन देन में 63,74,640 रूपये छलपूर्वक धोखाधडी करने के संबंध में प्रार्थी नीरज कुमार के लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना खुर्सीपार द्वारा नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमि. भीलवाडा राजस्थान कंपनी के डायरेक्टरो के विरूध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर मामले के पतासाजी हेतु लगया गया। टीम के द्वारा आरोपियो के पता तलाश हेतु राजस्थान भीलवाडा रवाना किया गया था जो टावर लोकेषन के आधार पर आरोपियो ऋर्षिराज शर्मा व अबुंल महावर का लोकेशन राजस्थान के जिला चितौड के निम्बाहेडा नगर में पाये जाने पर नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमि० भीलवाडा राजस्थान कंपनी के आरोपी डायरेक्टरो ऋर्षिराज शर्मा व अर्थुल महावर पकडा गया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी खुर्सीपार, प्र०आर० रोहित यादव, आरक्षक हर्ष देवांगन, आरक्षक विशाल सिंह (एसीसीयू) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।