भिलाई,दुर्ग . असल बात न्यूज़.. ब्रासीलिया ब्राजील में ब्रिक्स संसदीय फोरम में हिस्सा लेकर लौटने के बाद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विज...
भिलाई,दुर्ग .
असल बात न्यूज़..
ब्रासीलिया ब्राजील में ब्रिक्स संसदीय फोरम में हिस्सा लेकर लौटने के बाद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का हर जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है.उनका स्वागत करने अभी उनके निवास पर भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.पूरे छत्तीसगढ़ से वे अकेले सांसद हैँ, जिन्हें ब्रिक्स सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारत देश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का अवसर मिला. इससे उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भरी खुशियां दिख रही है.
सांसद विजय बघेल को बधाइयां और शुभकामनाएं देने आज भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक सुबह से ही उनके निवास पर पहुंचने लगे थे. भिलाई दुर्ग से ही नहीं,बेमेतरा अहिवारा,नवागढ़ इत्यादि क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे. इसी दौरान समाजसेवी सतनामी समाज छत्तीसगढ़(आईएसएसओ) की अध्यक्ष डॉ पार्वती कुर्रे ने भी उनका स्वागत किया. उन्होंने सांसद विजय बघेल को शुभकामना देते हुए कहा कि कहा कि उनका, ब्रिक्स सम्मेलन में देश के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होना, दुर्गा संसदीय क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है.