Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोंडागांव जिले के 352 गांवों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

    *15 जून से 30 जून तक आयोजित होंगे जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर* *कलेक्टर ने अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समय-सीमा की बैठक में दिए द...

Also Read

 

 


*15 जून से 30 जून तक आयोजित होंगे जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर*

*कलेक्टर ने अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समय-सीमा की बैठक में दिए दिशा निर्देश*


कोण्डागांव  .

असल बात news. 

10 जून 2025.

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान के तहत 15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले जागरूकता एवं ससंतृप्ति शिविर में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं का जनजातीय समुदाय तक शतप्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य गांवों में बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। साथ ही स्वास्थ्य संवाएं, शिक्षा और आजीविका में सुधार लाना है। इस अभियान में केंद्र शासन के 17 विभागों के 25 गतिविधियों को शामिल करते हुए इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले के कुल 352 गांवों को शामिल किया गया है, जिसमें बडेराजपुर के 49, केशकाल के 42, कोण्डागांव के 104, माकड़ी के 96 और फरसगांव विकासखण्ड के 61 गांव शामिल हैं। इसके अंतर्गत शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान सम्मान निधि, जन धन खाता, मातृ वंदना योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, रोजगार और आजीविका संबंधी योजनाएं, टीकाकरण सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविर में सभी संबंधित विभागों के मैदानी स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं के कार्यों में प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अमृत मित्र पहल के तहत वूमन फॉर ट्री अभियान की जिले के नगरीय निकायों में क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और सभी सीएमओ को वृक्षारोपण के लिए स्थल चयन हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा बैठक में समय-सीमा में विभागवार लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण में तेजी लाने को कहा।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की, इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।