भिलाई,असल बात भिलाई नगर,वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत नेहरू नगर अंडर ब्रिज से भिलाई नगर स्टेशन तथा भिलाई नगर स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर,वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत नेहरू नगर अंडर ब्रिज से भिलाई नगर स्टेशन तथा भिलाई नगर स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाईन के समानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए राज्य शासन ने 6 करोड़ 98 लाख की स्वीकृति दे दी है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव के मद्देनजर उन्होंने नेहरू नगर से सुपेला तक रेल लाईन के समानांतर सड़क निर्माण के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकृति देते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना विकास मद से 698 लाख रूपये जारी कर दिए हैं।
श्री सेन ने कहा कि नगर निगम भिलाई के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन के समानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 18 लाख 40 हजार तथा भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाईन के समानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए शासन ने 3 करोड़ 79 लाख 60 हजार रूपये जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही सड़क निर्माण कार्य की योजना तैयार कर कार्य शुरू किया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण से नेहरू नगर, सुपेला आकाशगंगा, कोसा नगर, दीक्षित नगर, जुनवानी सहित समीपस्थ क्षेत्र के रहवासियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के ट्रैफिक से राहत मिलेगी साथ ही उनके समय की भी बचत होगी।
असल बात,न्यूज