भिलाई,असल बात भिलाई नगर, जून। वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला स्थित एक और व्यस्ततम मार्ग को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से लगभग 78 ल...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, जून। वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला स्थित एक और व्यस्ततम मार्ग को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से लगभग 78 लाख की स्वीकृति मिल गई है।
विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपेला के कर्मा चौक से इंदिरा चौक तक सड़क को बेहतर बनाने लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी। इस हेतु उन्होंने नगरीय निकाय मंत्री अरूण साय से चर्चा की नतीजतन मंत्री श्री साव ने तत्काल स्वीकृति दी जिसके लिए विधायक रिकेश सेन ने उनका आभार जताया।
श्री सेन ने बताया कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने अनटाईड ग्राण्ट (निर्माण कार्य) अंतर्गत निर्माण कार्य हेतु 15वें वित्त आयोग मद से कर्मा चौक से इंदिरा चौक सुपेला तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य के लिए 77 लाख 59 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करते हुए प्रयास होगा कि 15 अक्टूबर तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
असल बात,बात