असल बात न्यूज हास्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने के नाम पर 60,00,000 रू. की धोखाधड़ी 1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैदराबाद से आरोप...
असल बात न्यूज
हास्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने के नाम पर 60,00,000 रू. की धोखाधड़ी
1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
हैदराबाद से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से फॉरच्युनर कार एवं मोबाइल जप्त
दुर्ग। प्रार्थी विनिता गुप्ता रिर्पाेट दर्ज कराई कि आरोपी सिद्धार्थ गौडा से उसकी जान-पहचान वर्ष 2023 में हुई थी तब सिद्वार्थ गौडा के द्वारा एक नये हास्पिटल प्रोजेक्ट को हैदराबाद में शुरू करने की बात को लेकर विश्वास मे लेकर प्रलोभन देकर झूठा वादा करके छलपूवर्क उस हास्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने का वादा कर 60 लाख रूपये इंवेस्ट करने राजी किया। प्रार्थिया के द्वारा हैदराबाद जाकर देखने पर आरोपी द्वारा फर्जी साईट एवं दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लेकर प्रार्थिया के अकाउंट से 60 लाख रूपये ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी करने के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सिद्धार्थ गौडा के विरूद्ध थाना गाचीबावली, सायबराबाद में अपराध पंजीबद्ध है। जिन मामलो में भी आरोपी सिद्वार्थ गौडा के द्वारा इसी प्रकार अपराध कारित कर अन्य लोगों को भी छलपूवर्क ठगा गया है ।
पुलिस टीम द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना जाकर आरोपी सिद्धार्थ गौडा की पतासाजी कर आरोपी को पकड़कर अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1 नग आईफोन मोबाईल एवं एक फॉरच्युनर कार समक्ष गवाहों के कब्जा पुलिस लियाा गया। आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लेकर हैदराबाद से दुर्ग न्यायालय मैं पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि मनीष वाजपेयी, प्र.आर. प्रकाशचंद तिवारी व आरक्षक रमेश यादव, योगेन्द्र बिलौने की सराहनीय योगदान रहा।