असल बात न्यूज चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार पलक इंडस्ट्रीज कंपनी भिलाई में चोरी का मामला जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी कापर ...
असल बात न्यूज
चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
पलक इंडस्ट्रीज कंपनी भिलाई में चोरी का मामला
जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
कापर केबल वायर एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा कीमती 1,40,000 रूपये बरामद
आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला एवं भिलाई-3 में हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार एवं मारपीट के मामले दर्ज है
भिलाई। प्रार्थी रामकृष्ण मुखर्जी निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि करीबन 1ः30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पलक इंडस्ट्रीज कंपनी भिलाई से कापर केबल वायर लंबाई करीबन 300-400 कीमती 40,000 रूपये को चोरी कर ले गये है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर *संदेही छत्रपाल बारले को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी हरीचन्द्र साहू, राहूल यादव, महेश कुमार साहू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी की मशरूका कापर केबल वायर लंबाई करीबन 300-400 कीमती 40,000 रूपये को बरामद कराया। आरोपियो को आज दिनांक 19.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी राहुल यादव के विरूद्ध थाना भिलाई-3 में हत्या, मारपीट के मामले दर्ज है। आरोपी छत्रपाल बारले के विरूद्ध थाना भिलाई-3 में हत्या का प्रयास, बलात्कार, मारपीट के मामले दर्ज है। आरोपी हरीचन्द्र साहू के विरूद्ध थाना सुपेला में मारपीट का मामला दर्ज है। आरोपीगण आदतन बदमाश है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि सौमित्री भोई, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।