रायपुर. असल बात news. दिल्ली से यहां राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरा इंडिगो फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया और यह लगभग ...
रायपुर.
असल बात news.
दिल्ली से यहां राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरा इंडिगो फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया और यह लगभग 40 मिनट तक नहीं खुला. फ्लाइट के लेडिंग के बाद यह स्थिति निर्मित हो गई थी,जब यात्रियों को उतरना था. वर्तमान हादसों के चलते इस स्थिति में यहां जमकर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उस समय विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई थी जिसकी वजह से विमान का दरवाजा खुल नहीं रहा था. टेक्नीशियनो की मदद लेकर उसे खोला गया. फ्लाइट की लैंडिंग एकदम सुरक्षित हुई है. इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी सवार होने की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि फ्लाइट में यह कोई बहुत गंभीर समस्या नहीं थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में लगभग 2:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरा. यह फ्लाइट रायपुर से यहां पहुंची थी. रायपुर पहुंचने पर इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया. करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत सैकड़ों लोग सवार थे. बताया जा रहा कि टेक्निकल इशू के चलते इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हुआ था. 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंचकर 2.25 बजे लैंड हुई थी. इसके बाद गेट लॉक होने से सैकड़ों यात्री फ्लाइट में फंसे रहे. इससे रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था.
रायपुर महापौर मीनल चौबे ने media से बातचीत करते हुए कहा कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है. प्लेन के अंदर गेट में जो स्क्रीन रहती है उसमें कुछ नहीं बता रहा था. इसी वजह से गेट नहीं खुल रहा था. इससे बाहर आने में लेट हुआ है. कोई मेजर प्रॉब्लम नहीं थी.