Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में, सीजन में रिंकी और सचिव जी की केमिस्ट्री पर Sanvikaa ने इंटरव्यू में कही बात

  प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. सीरीज के हर सीजन में रिंकी और सचिव जी की केमि...

Also Read

 प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. सीरीज के हर सीजन में रिंकी और सचिव जी की केमिस्ट्री और भी गेहरी होती जा रही है. वहीं, अब हाल ही में रिंकी के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका (Sanvikaa) ने सचिव जी के रोल में जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) के साथ अपनी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर एक इंटरव्यू में बात किया है.


ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री पर बोलीं सांविका

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सांविका (Sanvikaa) ने जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) के साथ अपनी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर बात करते हुए कहा- ‘सीरीज में हम दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. रियल लाइफ में हमारे बीच एक अनकही केमिस्ट्री है. हम ज्यादा बातें नहीं करते, लेकिन हम एक-दूसरे के काम को अच्छे से समझ जाते हैं. सेट पर भी हम बस बुनियादी बातें ही करते हैं. वहीं, जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) की तारीफ करते हुए सांविका (Sanvikaa) ने कहा- ‘सीन का टेक देते हुए हम दोनों ज्यादा रिहर्सल भी नहीं करते थे. बस टेक देने से पहले तालमेल बिठाते थे और टेक दे देते थे. जीतू बेहद हेल्पफुल हैं. उन्होंने हमेशा मुझे सेट पर कंर्फटेबल फील कराया है. कभी भी मुझे नए कलाकार जैसे महसूस नहीं होने दिया. ये ही वजह है कि स्क्रीन पर हम दोनों की केमिस्ट्री इतनी अच्छी दिखती है.



नीना गुप्ता-रघुबीर यादव के बारे में भी की बात

सांविका (Sanvikaa) ने अपने ऑनस्क्रीन मम्मी-पापा नीना गुप्ता (Neena Gupta) और रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) के बारे में भी बात किया है. ऑनस्क्रीन मम्मी नीना गुप्ता के बारे में बात करते हुए सांविका (Sanvikaa) ने कहा कि उन्हें सजना-संवरना बेहद पसंद है और वो खुशमिजाज इंसान हैं. जब भी उन्हें कोई प्रॉब्लम होती है तो वो मुंह पर बोलती हैं, ये ही वजह है कि सब उनका काफी सम्मान करते हैं. वहीं ऑनस्क्रीन पापा रघुबीर यादव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो सेट का माहौल लाइट रखते हैं और अपने जोक्स से सबको हंसाते रहते हैं.