Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


32 साल की मधु बॉस और 42 साल के श्रीरेनु की लव स्टोरी पर लगने वाला है ब्रेक, फिल्म Aap Jaisa Koi का ट्रेलर रिलीज …

  एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) में नजर आ...

Also Read

 एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये जोड़ी पहली बार साथ नजर आने वाली है.


शादी पर आ रुकी फिल्म की कहानी

बता दें कि ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) के 2 मिनट 26 सेकंड के ट्रेलर में आर माधवन (R. Madhavan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की लव स्टोरी दिखाई दे रही है. धीरे-धीरे परवान चढ़ती इस लव स्टोरी पर अचानक ब्रेक लग जाता है. ट्रेलर में दिख रहा है कि 42 साल के एक संस्कृत टीचर (श्रीरेनु) को उनकी मां अपने बायोडाटा में अपनी झूठ बोलकर अपनी उम्र 39 साल बताने के लिए कहती दिख रही हैं.

परिवार की शराफत बनी शादी में दरार

फिर कहीं से उसके लिए 32 साल की मधु बॉस का रिश्ता आता है और संजोग से वो भी टीचर है. दोनों की मुलकात होती और धीरे-धीरे टाइम स्पेंड करने के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं. फिर से ये लव स्टोरी पुरानी जमाने की तरह स्लो और खूबसूरत होती जाती है. एकदम ओल्ड स्कूल श्रीरेनु को मॉडर्न मधु से शादी करने का तय हो जाता है. वहीं, दूसरी तरफ श्री का परिवार हाई-फाई लड़की के खिलाफ है. मधु के पहनावे, उनके शराब पीने, ताश खेलने और यहां तक की पॉलिटिक्स पर बात करने से भी उन्हें ऐतराज है. लेकिन अपने परिवार से इन्फ्लुएंस होकर श्री भी मधु से कह देता है कि वो शरीफ परिवार से है और आगे भी शरीफ फैमिली ही चाहता है. रोमांस में लिमिट इन दोनों की लव स्टोरी पर ब्रेक लगाती है.

लव स्टोरी पर लगा ब्रेक

मधु बॉस के बराबरी वाले प्यार की डिमांड के कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ जाती है. इसके बाद दिख रहा है कि एक तरफ श्री आंसू बहाता है, तो दूसरी तरफ मधु का भी दिल बुरी तरह से टूट जाता है. दुखी मन से दोनों शादी तोड़ देते हैं. फिल्म में आगे क्या होने वाला है ये तो फिल्म देखकर ही पता चलने वाला है. फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.