Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खुशाल पटेल राष्ट्रीय चैंपियन बने

    भिलाई . असल बात न्यूज़.  दावनगेरे, कर्नाटक में  22 से 30 जून 2025 तक चल रही राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (महिल व पुरुष पॉवरलिफ...

Also Read

 


 भिलाई .

असल बात न्यूज़. 

दावनगेरे, कर्नाटक में  22 से 30 जून 2025 तक चल रही राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (महिल व पुरुष पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ी श्री खुशाल पटेल ने 59 किलो वजन वर्ग में 642  किलो वजन लिफ्ट कर जूनियर वर्ग (U-23) राष्ट्रीय चैंपियन बने हैं । 

खुशाल पटेल ने स्क्वाट इवेंट में 242.5 किलो, बेंचप्रेस में 147.5 किलो तथा डेडलिफ्ट में 252.5 किलो सहित कुल टोटल 642.5 लिफ्ट कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है तथा इनका चयन भारतीय टीम में किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि खुशाल पटेल भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी हैं तथा इनके पिता श्री महेश पटेल पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता पॉवर लिफ्टर रहे हैं तथा वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र के टी एंड डी विभाग में कार्यरत हैं, 

ज्ञात हो कि खुशाल पटेल ने इस वर्ष राज्य प्रतियोगिता बिलासपुर में स्ट्रॉग मेन ऑफ़ छत्तीसगढ़ का ख़िताब जीता है और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जम्मू में रजत पदक जीता है । 

इस उपलब्धि के लिए  माननीय खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, श्री बीएल चंदवानी सर (पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक-सेल) श्री राजेंद्र प्रसाद जी (ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी, क्रीड़ा एवं संस्कृति विभाग, बीएसपी) , छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग टीम के कोच एवं निर्णायक श्री कृष्णा साहू, नश्कर टंडन, संतोषी माझी, जे भुनेश्वर राव, जयदीप साहू, आसिफ़ अली सहित समस्त खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी है ।