Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्राम टकसिवा में “सुशासन तिहार 2025” अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन

  बेमेतरा . असल बात news.  छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत बेरला जनपद के ग्राम टकसिवा में एक दिवसीय समाधान शिविर ...

Also Read

 




बेमेतरा .

असल बात news. 

छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत बेरला जनपद के ग्राम टकसिवा में एक दिवसीय समाधान शिविर का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कर ग्रामीण नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।

शिविर में कैप्टन युवराज सिंह परगनिया एवं सैनिक अवैद साहू को श्रीफल, साल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही ताकम ग्राम की बेटी वैशाली साहू, जिन्होंने 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया, को भी मंच से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l 

ग्राम टकसिवा क्लस्टर की 10 ग्राम पंचायतों—टकसीयां, सोढ़, रेवें, भरचट्टी, सिंवार, भाठासोरही, हतपान, पतोरा, सिलघट-प, एवं ताकम—से सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं को सामने रखा। शिविर मे कुल 6068 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95% आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की सेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की योजनाएं प्रत्येक गांव और व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए पहली बार इस प्रकार के समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को किसान पुत्र बताते हुए कहा कि वे किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की पीड़ा को भलीभांति समझते हैं और उनके हित में त्वरित निर्णय ले रहे हैं।

विधायक साहू ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों को स्वीकृति दी गई है, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वर्षों से लंबित थे। अब हर पात्र व्यक्ति को मकान का लाभ दिलाने हेतु सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। महिलाओं को “महतारी वंदन योजना” के तहत ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को ₹10,000 वार्षिक सहायता और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ₹6000 वार्षिक सहायता भी दी जा रही है। विधायक साहू ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, “अगर आपकी कोई समस्या रह जाती है, तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें। मैं आपका सेवक हूं, जनप्रतिनिधि हूं और हर परिस्थिति में आपके साथ हूं।”

इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेरला जनपद अध्यक्ष माधुरी रवि परगनिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, बेरला जनपद सरपंच संघ के अध्यक्ष रघुवीर पिंटू सिन्हा, टकसिवा सरपंच ज्योति खेमराज साहू, हथपान सरपंच संदीप शर्मा की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामवासी उपस्थित रहे।