Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कर्नाटक में बीजेपी नेता ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की, कौन हैं फौजिया तरन्नुम

  Who Is IAS Fauzia Tarannum: कर्नाटक में बीजेपी नेता ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है। BJP नेता एन रविकुमार न...

Also Read

 

Who Is IAS Fauzia Tarannum: कर्नाटक में बीजेपी नेता ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है। BJP नेता एन रविकुमार ने IAS फौजिया को पाकिस्तानी बताया है। BJP नेता एन रविकुमार ने कलबुर्गी डीसी IAS फौजिया तरन्नुम पर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन कांग्रेस के दवाब में काम कर रहा है। डीसी किसी की सुन नहीं रही हैं, जो कांग्रेस कहती है करती हैं, मुझे नहीं पता कि क्या वह कलबुर्गी डीसी पाकिस्तान से आई हैं या यहां की IAS अफसर हैं। मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।बीजेपी नेता द्वारा उन पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी बवाल मच गया है। उधर IAS एसोसिएशन ने भी इस बयान की निंदा की है और अफसर फौजिया को साफ छवि वाला अधिकारी बताया है।



 ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं आईएएस फौजिया तरन्नुम? 

कौन हैं IAS फौजिया तरन्नुम

फौजिया तरन्नुम का जन्म 2 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। यहीं पर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और फिर TCS में एनालिस्ट की पोस्ट पर काम किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि 2010 में नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2011 में सिविल सर्विस एग्जाम क्लीयर किया. रैंक 307 आई और IRS की पोस्ट मिली। अगले साल फिर एग्जाम दिया, मगर रैंक में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वह नागपुर में ट्रेनिंग ली और होमटाउन में ही उन्हें तैनाती मिल गई। 

UPSC CSE Exam 2014 में आई 31 वीं रैंक

फौजिया तरन्नुम 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं। उनकी यूपीएससी में 31वीं रैंक आई थी। वर्तमान में उनकी तैनाती कलबुर्गी में हैं। IAS बनने से पहले वह 2010 बैच की IRS अधिकारी थीं। उससे पहले कुछ दिन उन्होंने TCS में भी काम किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आईआरएस के तौर पर काम करते हुए उन्हें ये महसूस हुआ कि IRS और IAS के प्रोफाइल में कितना अंतर है। ऐसे में आखिरी प्रयास किया। पहली तैनाती से अब तक उनकी छवि बेहद पाक साफ मानी जाती हैं। IAS फौजिया तरन्नुम को इसी साल लोक प्रशासन में अच्छे काम के लिए जनवरी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मनित किया था। वह यह पुरस्कार पाने वाले 22 अधिकारियों में शामिल थीं। 

एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट

आईएएस फौजिया तरन्नुम की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स हाईस्कूल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के ही ज्योति निवास कॉलेज से बीकॉम किया था, जहां उनका पूरे विवि में 5वां स्थान आया था। इसके बाद उन्होंने क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से फाइनेंस से एमबीए किया और गोल्ड मेडलिस्ट रही। उनके पास सस्टेनेबल डेवलपमेंट का डिप्लोमा भी है।