दुर्ग,असल बात सड़क दुर्घटना के दौरान दो पहिया वाहन चालान में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालान में सीट बेल्ट हमें किस प्रकार एक गंभीर चोट सें ब...
दुर्ग,असल बात
सड़क दुर्घटना के दौरान दो पहिया वाहन चालान में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालान में सीट बेल्ट हमें किस प्रकार एक गंभीर चोट सें बचाता हैँ की जानकारी दी गयी
बिना हेलमेट बाईक सवार का चालान कर हेलमेट वितरण किया गया
जिले के 10 प्रमुख चौक/चौराहे में आज "ऑपरेशन-सुरक्षा" अभियान चलाकर लगभग 1500 वाहन चालकों को दी गयी समझाईश
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने *"ऑपरेशन- सुरक्षा"* अभियान चलाकर सड़क के 04 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़को एवं चौक / चौराहे की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करना, सड़कों से अतिक्रमण अवैध कब्जा को हटाना, सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करना, एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना हैँ, यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के 10 प्रमुख चौक चौराहों को चिन्हित कर वहां से गुजरने वाले ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें रोकर समझाइए दी गई कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें साथ ही बताया गया कि हमारे साथ कोई अचानक सड़क दुर्घटना घटित होती है तो इस दौरान दो पहिया में हेलमेट हमें एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट किस प्रकार हमें एक गंभीर सड़क दुर्घटना से बचता है।
उक्त अभियान के तहत लगातार आज तीसरे दिन भी नगर निगम दुर्ग के साथ मिलकर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट से अवैध निर्माण एवं सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकी इंदिरा मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसी प्रकार नेशनल हाईवे में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी वाहनों को लगातार हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
असल बात,न्यूज