Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम चिल्फी और पोलमी से समाधान शिविर का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा स्वयं शिविर स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में ग्रमीणों को आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी

कवर्धा,असल बात कवर्धा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शासन-प्रशासन अब आमजन की चौखट तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रहा है। सुश...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शासन-प्रशासन अब आमजन की चौखट तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आज कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम चिल्फी और पोलमी में समाधान शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा स्वयं शिविर स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। शिविर का उद्देश्य जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्रामवासियों तक शासन की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सुशासन तिहार में पूर्व में दिए गए आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया, जिससे उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आज कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम चिल्फी से समाधान शिविर प्रारंभ किया गया है। चिल्फी क्लस्टर अंतर्गत बोक्करखार, शंभूपीपर, चिल्फी, राजाढार, लूप, शिवानीकला, बहनाखोदरा, मुड़वाही, शीतलपानी एवं झलमला पंचायत के गांव शामिल है। इन गांवों से कुल 1408 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी आवेदनों की जांच कर 1397 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर के दौरान आवेदकों को उनकी समस्याओं के समाधान की जानकारी प्रदान की गई और उनके आवेदन की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चिल्फी क्लस्टर के दूर-दराज गांवों के नागरिकों ने राज्य सरकार की इस पहल को खुले दिल से स्वीकार किया और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार को धन्यवाद दिया। ग्रामवासियों ने यह भी साझा किया कि पहले उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबा समय इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सुशासन तिहार से उन्हें तत्काल मदद मिल रही है। ग्रामीणों ने इस कदम को एक बड़ी राहत और उनके जीवन में सुधार लाने वाला बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं श्री अजय त्रिपाठी सहित जिला अधिकारी उपतिस्थत थे।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने समाधान शिविर में ग्रामीणों से आवेदन की स्थिति, समाधान की प्रक्रिया और योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान हो, ताकि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।   शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण में दिए गए आवेदन की जानकारी अधिकारियों द्वारा आवेदक को दिया गया। इन आवेदनों में शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, मजदूरी भुगतान, वनाधिकार, श्रम कार्ड, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाओं से जुड़ी आवेदन था। इसके साथ ही शिविर में ही ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया। जिसका मौके पर ही प्राथमिकता के आधार पर हल किया और कुछ मामलों को आवश्यक प्रक्रिया के तहत शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य केवल शिकायतों का समाधान करना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के प्रत्येक दूरस्थ गांव तक पहुंचकर शासन की सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिविर में विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी सराहनीय रही। महिलाओं ने स्वरोजगार, महिला सुरक्षा, पोषण आहार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही, युवाओं ने स्वरोजगार, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और शासन द्वारा किए जा रहे त्वरित समाधान की सराहना की। सुशासन तिहार के तहत चल रही यह पहल यह सिद्ध कर रही है कि शासन-प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सजग और सक्रिय है। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और ग्रामीणों को आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पंचायत, वन विभाग, पुलिस, कृषि, उद्यानिकी, पीएचई, स्वास्थ्य, क्रेडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


जिले के इन कलस्टर में किया जाएगा शिविर का आयोजन


सुशासन तिहार के अंतर्गत 6 मई को ग्राम पंचायत दलदली, कुई एवं दानीघठोली, 7 मई को मई ग्राम पंचायत धमकी एवं सरइसेत, 8 मई को ग्राम पंचायत मजगांव एवं नगर पंचायत पिपरिया। 9 मई को ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा एवं देवसरा 10 मई को ग्राम पंचायत पनेका, 13 मई को ग्राम पंचायत रेंगाखारकला, उड़ियाकला, सोमनापुर नया एवं नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आयोजित होगा। 14 मई को ग्राम पंचायत भागुटोला 15 मई को ग्राम पंचायत खारा, मोहतरा खुर्द एवं नगर पंचायत बोड़ला, 16 मई को ग्राम पंचायत गुढा एवं बिडोरा, 17 मई को ग्राम पंचायत बैजलपुर एवं डोमसरा, 19 मई को ग्राम पंचायत बारदी, सिंघनपुरी जंगल एवं नगर पंचायत इंदौरी में आयोजित होगा। 20 मई को ग्राम पंचायत रैतापारा 21 मई को ग्राम पंचायत रवेली कुटकीपारा एवं नगर पंचायत पांडातराई। 22 मई को ग्राम पंचायत महराजपुर, हथमुडी एवं नगर पालिका पंडरिया, 23 मई को ग्राम पंचायत झलमला एवं नगर पालिका कवर्धा, 24 मई को ग्राम पंचायत कुसुमघटा, वीरेंद्रनगर एवं कोलेगांव, 26 मई को ग्राम पंचायत बिरकोना 27 मई को ग्राम पंचायत राजानवागांव, रणवीरपुर एवं प्राणखैरा, 28 मई को ग्राम पंचायत मरका, 29 मई को ग्राम पंचायत पोड़ी एवं 30 मई को ग्राम पंचायत दौजरी एवं सिंघनगढ़ क्लस्टर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

असल बात,न्यूज