असल बात न्यूज थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा दो साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार अपने दुकान मालिक को लाखो का धोखाधड़ी कर दो साल से फरार था ...
असल बात न्यूज
थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा दो साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
अपने दुकान मालिक को लाखो का धोखाधड़ी कर दो साल से फरार था
आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर पकड़ा गया
दुर्ग। प्रार्थी डॉ. मुकेश खुबवाली साकिन अहिवारा के द्वारा थाना नंदनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी लोमस यादव जो प्रार्थी के सीमेंट दुकान अहिवारा में सेल्समेन का काम करता था जिसके सेल्समेन में काम करने के दौरान सीमेंट बिक्री के रकम 1273359 रूपये का गबन कर फरार हो गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना नंदनी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी मुकेश को उसके सकुनत से घेराबंदी कर दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकडा गया है, जिससे पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर गबन किये गये पैसों का उपयोग उधार की रकम चुकान में उपयोग करना एवं सम्पूर्ण राशि खर्च हो जाना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष शर्मा, सउनि, धनेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक जगमोहन साहू की विशेष भूमिका रही।