जिला,कबीरधाम (छत्तीसगढ़) आज दिनांक- 05-05-2025 को 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्याल...
जिला,कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
आज दिनांक- 05-05-2025 को 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों, रक्षित निरीक्षक, साइबर सेल प्रभारी, यातायात प्रभारी, शाखा प्रभारियों एवं समस्त पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य जिले में लंबित अपराधों की समीक्षा, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग, CCTNS डाटा अपलोडिंग की प्रगति तथा पुलिस बल की दक्षता बढ़ाने हेतु ठोस रणनीति तैयार करना था।
*लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा और तकनीकी टूल्स के प्रभावी उपयोग पर बल।*
बैठक में 60 से 90 दिवस से अधिक समय से लंबित अपराधों की थानेवार समीक्षा की गई, जिसमें अपराध क्रमांक, धारा, कायमी तिथि, आरोपी की जानकारी, विवेचक की प्रगति एवं अंतिम कार्रवाई को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए अनावश्यक विलंब वाले मामलों में उत्तरदायित्व तय करने की बात कही। साथ ही, अपराधों के निराकरण में तकनीकी संसाधनों जैसे e-Sakshya, e-Summon, 10-Mitaan तथा I-GOT Karmyogi App के समुचित उपयोग पर बल दिया गया। इन प्लेटफॉर्म्स में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अब तक किए गए पंजीयन व प्रशिक्षण की स्थिति की समीक्षा करते हुए, उपयोग में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित शाखाओं को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
CCTNS पोर्टल पर अपराधों की जानकारी समयबद्ध रूप से अपलोड किए जाने को लेकर विशेष जोर दिया गया। प्रत्येक विवेचना अधिकारी को आगामी दो माह के भीतर सभी लंबित प्रकरणों का डाटा एंट्री पूर्ण करने हेतु एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए।
*अवैध गतिविधियों पर सख्ती और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन नीति।*
बैठक में पुलिस बल की तकनीकी दक्षता एवं क्षमतावृद्धि पर भी विशेष जोर दिया गया। थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अधीनस्थ स्टाफ को भी प्रशिक्षित करें, जिसके लिए व्यक्तिगत एवं समूह प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, जिले में अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा परिवहन तथा अन्य नशीले पदार्थों के व्यापार पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में नियमित गश्त, मुखबिर तंत्र की सक्रियता तथा ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख चौराहों व मार्गों पर प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था, चालान, जागरूकता कार्यक्रम एवं सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का समय पर उत्तर भेजे जाने, कार्यालयीन जवाबदेही में विलंब न होने तथा फाइलों के त्वरित निपटारे हेतु सभी शाखा/थाना/ चौकी प्रभारियों को कड़ाई से निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा बैठक में उस थाने एवं शाखा के कार्यों की सराहना की गई, जिन्होंने विगत माह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करते हुए अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता, तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग एवं प्रशासनिक कार्यों में अनुकरणीय भूमिका निभाई। ऐसे थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य अधिकारी भी प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक कुशलतापूर्वक करें।
*पारदर्शिता, समयबद्धता और उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली पर विशेष जोर।*
बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अपराधों की विवेचना में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं तकनीकी दक्षता समय की मांग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तकनीक का समुचित उपयोग न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक है, बल्कि इससे न्यायिक प्रक्रिया भी अधिक सशक्त व त्वरित होती है। अतः सभी अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उत्तरदायित्वपूर्वक कार्य निष्पादन सुनिश्चित करे।
उक्त मीटिंग में उपस्थित पुलिस के अधिकारी गण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजू कुमारी, पुलिस अनुविभागी अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ सिंह, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज