असल बात,न्यूज श्री परशुराम विप्र सेवा समिति भिलाई दुर्ग के तत्वाधान में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम औ...
असल बात,न्यूज
श्री परशुराम विप्र सेवा समिति भिलाई दुर्ग के तत्वाधान में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्सव के साथ मनाया गया सर्वप्रथम प्रथम दिवस महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण जागृति सभा द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा गजानन मंदिर हुडको सेक्टर से निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में विप्रजन के साथ- साथ मातृशक्ति पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शामिल होकर शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया यह शोभायात्रा भिलाई श्री परशुराम चौक, मैत्री नगर रिसाली पर श्री परशुराम विप्र सेवा समिति के संयोजक श्री अनिल मिश्रा के साथ उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित सम्मानित विप्रजनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तत्पश्चात भगवान श्री परशुराम जी की विधिवत पूजा अर्चना, महाआरती कर प्रसाद एवं छाछ का वितरण किया गया।
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के द्वितीय दिवस की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम चौक पर रिसाली नगर निगम के सफाई मित्रों को दोपहर भोजन पर आमंत्रित किया गया।
श्री परशुराम विप्र सेवा समिति भिलाई दुर्ग के जन्मोत्सव समारोह के भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री आई.पी. मिश्रा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम, रिसाली की आयुक्त एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा जी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस अधीक्षक श्रीकांत द्विवेदी जी, सरयूपारीय ब्राह्मण समाज,भिलाई-दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष श्री गिरिजा शंकर पांडेय जी, योग साधना एवं सांस्कृतिक केंद्र, मैत्री नगर के प्रमुख योगाचार्य श्री बी.एन.सिंह जी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ के प्रमुख राधे गोविंद बाजपेई जी, अंचल के समाजसेवी पप्पू चंद्राकर जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति के समक्ष अतिथियों द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोचार एवं शंखनाद के बीच विधिवत पूजा अर्चना एवं महा आरती की गई तत्पश्चात प्रत्येक प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में भी मुख्य अतिथि श्री आईपी मिश्रा जी द्वारा सफाई मित्रों को सम्मान स्वरूप भगवा पटका, पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया और अपने उद्बोधन में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर उपस्थित बड़ी संख्या में सनातनी बधुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए रिसाली नगर निगम के सफाई मित्रों की जमकर प्रशंसा की ।
पूरे वर्ष भर भिलाई दुर्ग में सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रचार प्रसार के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से जनसेवा करने के लिए संगठनों के प्रमुख का सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिक निगम, रिसाली की आयुक्त एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा जी, द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत श्री योग साधना एवं सांस्कृतिक केंद्र मैत्री नगर के योगाचार्य श्री बीएन सिंह सहित योग के साधक एवं साधिकाओं का सम्मान "श्री केसरी समिति" के कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान, "मारुति मानस मंडल" के भजन गायक पंडित पाठक जी एवं पंडित कुशल सहित वादकों का सम्मान किया गया।
भजन संध्या के अंतर्गत मारुति मानस मंडल के द्वारा बेहतरीन भजन की प्रस्तुति दी और बहुत ही अच्छा समा बांधा फलस्वरुप उपस्थित भजन प्रेमी सनातनी बंधु भजन का आनंद लेते रहे।
श्री परशुराम विप्र सेवा समिति द्वारा आम नागरिकों के लिए दिनभर आम पना जलजीरा के साथ महाप्रसाद का वितरण भी देर रात तक किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के संयोजक श्री अनिल मिश्रा ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से सरयूपारीय महिला सखियाॅ की मातृ शक्ति ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पप्पू सुभाष तिवारी, संतोष मिश्रा,अनिल दास,सुनील मिश्रा,राजशेखर तिवारी,हंसराज शुक्ला, प्रशांत देशपांडेय,दिलेश्वर, सुरेश तिवारी,भानु जी राव,किशोर जोशी,विपिन सिंह,अजीत सिंह,धनंजय सिंह, राकेश,अतुल बाजपेई,कविश जयसवाल,अशोक कुमार मिश्रा, तीर्थराज शुक्ला, महेंद्र यादव, वेद प्रकाश पांडेय, सलाखन सिंह, शैलेश शर्मा, अनुपम साहू, अमित मिश्रा, उमेश सतीश दुबे,जोगिंदर शैलेंद्र,राजेंद्र यादव संजीव कुमार सहित मातृशक्ति के रूप में महत्वपूर्ण योगदान सरयूपारीय महिला सखियां की ओर से ममता शुक्ला, रानी तिवारी,शैल पांडेय,सविता मिश्रा,लता मिश्रा,सरोज तिवारी,निशा चतुर्वेदी,वर्षा ठाकुर, सरिता मिश्रा, एकता ठाकुर, संगीता साहू, अभिलाषा मिश्रा, मंजू पांडेय,
स्वाति जोशी, बबीता मिश्रा,अंतरा मिश्रा अनिता कुलश्रेष्ठ सहित सैकड़ो की संख्या में सनातनी बंधु एवं भगिनी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
असल बात,न्यूज