भिलाई . असल बात news. यहां सतनाम भवन सेक्टर 6 में तीन दिवसीय सतनाम ध्यान-साधना एवं सत्संग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में पूरे प्रद...
भिलाई .
असल बात news.
यहां सतनाम भवन सेक्टर 6 में तीन दिवसीय सतनाम ध्यान-साधना एवं सत्संग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में पूरे प्रदेश से साधक शामिल हुए हैं तथा बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं रास्ते पर चलने का आत्मज्ञान और स्वस्थ रहने का गुण सीख रहे हैं. शिविर का संक्षिप्त समारोह में उद्घाटन हुआ जिसमें अध्यक्ष बी एल कुर्रे और कार्यक्रम के संयोजक एस आर बांधे विशेष रूप से उपस्थित थे.
ध्यान से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास और संतुलन होता है. बाबा गुरु घासीदास जी ने भी ध्यान किया उसके बाद ही उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ था. ध्यान सत्संग से मानव समाज को सुख शांति प्राप्त होती है. इसी महत्व को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है. शिविर में साधकों को मानसिक तनाव से मुक्ति, स्वस्थ बुद्धि व सकारात्मक सोच की प्राप्ति, उत्साह करो ताजा चित्र दशा की उपलब्धि जीवन में सुख शांति के अनुभूति, तथा सत्य,अहिंसा,प्रेम,दया,करुणा,सद्भाव समता आदि दिव्य गुणों के विकास के उद्देश्य से संत उत्तम लाल महिलांग, साधकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
आयोजन में सर्वश्रेष्ठ केडीएस लहर व्यवस्थापक सुशील कुमार सूर्यवंशी, माइकल बंजारे, राजेंद्र महिलांग, नेतराम गिलहरे, मीना टंडन, उर्मिला भास्कर, रामजी गायकवाड इत्यादि की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही है.